Meerut News: पर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा शास्त्री नगर में प्रबुद्ध नागरिकों की एक वृहद विचार गोष्ठी का आयोजन
Meerut News: पर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रकोष्ठ भाग-1 द्वारा रविवार को शास्त्री नगर एल ब्लॉक के मैरीनर्स हाल में प्रबुद्ध नागरिकों की एक वृहद विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
सेवा भारती व क्लब-60 से जुड़े नवीन चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण रक्षा हेतु वृक्षों का अवैध कटान रोकने,होली पर गोबर के उपले व गोबर कास्ठ का प्रयोग करने सहित बसंत पंचमी पर पतंग उड़ाने में चाइनीस मांझे के प्रयोग पर रोक लगाने हेतु बच्चों को प्रेरित करने की अपील की गई तथा निराश्रित जानवरों हेतु फल सब्जी के छिलके तथा अन्य भोज्य सामग्री पॉलिथीन में भर कर कूड़े में कभी न डालने का आग्रह किया गया। साथ ही निष्प्रयोज्य पॉलीथिन इधर-उधर फेंकने की जगह प्लास्टिक की खाली बोतलों में भर कर इको ब्रिक्स बनाने व उन्हे गमले व ट्री गार्ड के रूप में प्रयोग करने का भी अनुरोध किया गया। गोष्ठी में सामाजिक समरसता के सह संयोजक अनिल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
गोष्ठी में प्रवीण, संघ चालक लोहिया नगर, अनिल,पवन त्यागी, नीरज, प्रमोद अरोरा, राहुल अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, अक्षय मित्तल, रमेश,प्रियांशु, अभिषेक, मांगेराम, कर्नल संदीप मित्तल, आर० के० गर्ग, धर्मेंद्र, प्रेम शंकर अग्रवाल, मुकेश बत्रा, रवि, योगेंद्र योगी, गुरबचन पाल, श्रीमती अलोपा मित्तल, मधु अरोड़ा, लक्ष्मी बिंदल, प्रीति तायल, मीनू सिंघल व सुजाता शर्मा सहित ग्राम काजीपुर, जाहिदपुर, जुर्रानपुर, कांशी राम आवासीय योजना लोहिया नगर, घोसीपुर आदि के पर्यावरण प्रेमी द्वारा भारी संख्या में मौजूद रहे।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Meerut News: Environment and Water Conservation Cell organizes a large brainstorming session of enlightened citizens in Shastri Nagar
Thanks!