Meerut News: मेरठ के सरधना में पुल टूटने से हड़कंप, नहर में गिरा डस्ट से भरा ट्रक, कई गांवों का आवागमन प्रभावित

  • मेरठ से सरधना में सलावा पर बना गंगनहर का पुल अचानक टूट गया।
  • डस्ट से भरा आधा ट्रक गंग नहर में गिर गया
  • चालक डूबने से बचा
  • कई गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया है।

Meerut News: मेरठ से सटे सरधना में सलावा झाल के पास गंगनहर का पुराना पुल टूटने से शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां पुल टूटन से डस्ट से भरा ट्रक आधा नहर में गिर गया। बताया गया कि यह अंग्रेजों के जमाने का बनाया हुआ पुल था। इस पुल की समयावधि पूरी होने के बावजूद ओवरलोडेड वाहन धड़ाधड़ इस पर से गुजर रहे थे। बताया गयाकि बिजलीघर के निकट यह हादसा हुआ है। हालांकि गनीमत रही कि कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं यह पुल दर्जनों गांवों को जोड़ता है ऐसे में इन गांवों का आवागमन बंद हो गया है।

Web Title: Meerut News: Due to the collapse of the bridge in Meerut’s Sardhana, a truck filled with dust fell into the canal, affecting the movement of many villages.

Leave a Comment