मेरठ न्यूज़। मेरठ निकाय चुनाव के लिए आज यानी 13 मई को मतगणना का कार्य होगा। नगर निगम क्षेत्र की मतगणना परतापुर कताई मिल में की जाएगी। जबकि नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्यों के मतों की गिनती तहसील स्तर पर होगी।
जिला प्रशासन के अनुसार स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कताई मिल के मेन गेट से लेकर अंदर स्ट्रांग रूम जहां ईवीएम रखी हैं वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा और सीडीओ शशांक चैधरी ने मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया।