Meerut News : निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का कैंट विधायक ने किया

Meerut News। उद्घाटनप्रयास वेलफेयर सोसाइटी व डा0संजोली अग्रवाल द्वारा सोमवार को बेगमपुल पर निशुल्क होम्योपैथी शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डा0संजीव मलिक मौजूद रहे। इस दौरान शिविर में डा0संजोली अग्रवाल, डा0विनय राठौर, डा0कनिका महेश्वरी, डा0मानसी यादव ने शिविर में आये मरीजों का निशुल्क चैकअप किया गया।

डा0लाल पैथ द्वारा रियायती दरों पर जांच की। इस अवसर पर दवाओं का निशुल्क वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रशस्ति पत्र वितरित कर पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा व पूर्व महापौर मधु गुर्जर द्वारा किया गया। इसके साथ साथ शिविर में सहयोग करने वाले विद्यार्थी इशिता, यशिका व रिद्धि को भी प्रशस्ति पत्र दिये गये। इस दौरान बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश सिंघल, प्रयास वैलफेयर सोसाइटी के महामंत्री पुनीत शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, अनिल मित्तल, अशोक महेश्वरी, अतुल बंसल, राजीव सिंघल, सुरेन्द्र शर्मा, गौरव गुप्ता, अभिलेन्द्र सिंह, सुधा सेठ, शिप्रा बंसल, सीमा अग्रवाल, अनुपमा रस्तौगी आदि मौजूद रही।

Web Title: Meerut News : Cantt MLA organized free homeopathy medical camp

Leave a Comment