Meerut News। सिविल डिफेंस द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, चीफ वार्डन संदीप गोयल ने किया उद्घाटन
- सिविल डिफेंस द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन
- चीफ वार्डन संदीप गोयल ने किया उद्घाटन……
Meerut News। सिविल डिफेंस द्वारा शुक्रवार को जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन चीफ वार्डन संदीप गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक इंचार्ज कौशलेन्द्र सिंह, उपनियंत्रक रविन्द्र कुमार, प्रभागीय वार्डन, नवीन नारंग, ओमप्रकाश शर्मा, ब्रजेश सैनी, मुकेश रस्तौगी, श्रीमती इंदूबाला, तथा स्टाफ अवसर ऋषि शमा्र आदि मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में तीनों प्रभागों से वार्डन रक्तदान करने पहुंचे।
Meerut News. Blood donation camp organized by Civil Defense in District Hospital, Chief Warden Sandeep Goyal inaugurated