Meerut News: उत्तर प्रदेश में फिर बनेगी भाजपा की सरकार – काजी शादाब
Meerut News। फिरोज शाह के मकबरा डिग्गी स्थित निवास पर बुधवार को शहर के मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उप्र के नवनियुक्त कार्यसमिति सदस्य, समाजसेवी काजी शादाब का माला पहनाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर शानदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर काजी शादाब ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में उप्र के मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी का खुलकर समर्थन करना चाहिए। क्योंकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें मुस्लिमों का भविष्य सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाहिद महमूद एडवोकेट, इंसानियत भी एक धर्म परिवार से मोहम्मद फिरोज शाह, वसीम अंसारी, डा. अफजाल, जब्बार मलिक, इरफान अंसारी, नूर मोहम्मद मंसूरी आदि मौजूद रहे।

- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date