Meerut News : मेरठ में मंगलवार को एक युवती के साथ अजीब घटना हो गई है। यहां छावनी क्षेत्र स्थित रेस्टॉरेंट में खाना खाने पहुंची एक युवती के खाने में कंकड़ निकलने के कारण उसका दांत टूट गया। युवती ने उपचार के बाद होटल मालिक की शिकायत पुलिस में करने की बात कही है।
रेस्टॉरेंट में लंच के लिए गई थी युवती
जानकारी के अनुसार मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा रिद्धि मंगलवार दोपहर शहर के छावनी स्थित एक रेस्टॉरेंट में लंच के लिए गई थी। यहां उसने मशरूम कबाब ऑर्डर किया।
दाढ़ व दांत का कुछ हिस्सा टूटा
वह खाने का लुत्फ ले ही रही थी कि अचानक खाने में पत्थर आ गया। खाने में पत्थर आने से युवती की दाढ़ व दांत का कुछ हिस्सा टूट गया। युवती ने होटल मालिक से शिकायत की तो होटल मालिक ने बिना बिल बनाए युवती को होटल से भेज दिया।
शिकायत करने पर खानापूर्ति
युवती होटल से निकलकर तुरंत अस्पताल पहुंची और उपचार कराया। युवती के अनुसार होटल संचालक ने शिकायत करने पर खानापूर्ति करते हुए उसे होटल से चलता कर दिया। वहीं युवती ने उपचार के बाद पुलिस में तहरीर देने की बात कही है।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Meerut News: Ate food like this in restaurant, girl’s tooth broke, pebble came out in kebab
Thanks!