मेरठ न्यूज़ : माउंट लिट्रा जी स्कूल की छात्रा अपूर्वा ने कला प्रतियोगिता में जीता चतुर्थ स्थान
मेरठ न्यूज़ : रुड़की रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल मोदीपुरम की कक्षा दस की छात्रा ने जिला स्तरीय कला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया l यह प्रतियोगिता गत दिवस सोमवार को केंद्रीय विद्यालय मेरठ में आयोजित की गयी थी l जिसमे जनपद के दो दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया l यह प्रतियोगिता कक्षा नौं से बारह तक के विद्यार्थियों के लिए थी l जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा के समय तनाव को कैसे कम किया जाए इस सम्बंध में दिए गए 25 मन्त्रों में से किसी एक को केंद्रित करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने भावो को ब्रश और रंगों की सहायता से प्रदर्शित करना था l
जिसके चलते कला शिक्षिका शशि चौधरी के नेर्तत्व में प्रतिभागी कक्षा दस की छात्रा अपूर्वा की कलाकृति को मुख्य पाँच कलाकृतियों में चुना गया l अत्यधिक गर्व का विषय है कि मुख्य चयन में माउंट लिट्रा की छात्रा अपूर्वा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया l प्रधनाचार्य अमित कोहली ने अपूर्वा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की l साथ ही विद्यालय की फाइन आर्ट शिक्षिकाओ को अच्छे प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद भी दिया l
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Meerut News: Apoorva, a student of Mount Litera Zee School, won the fourth position in the art competition.
Thanks!