मेरठ। नवनिर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख कपिल मुखिया ने शपथ ग्रहण की
मेरठ। दिल्ली रोड़ स्थित विकास खण्ड मेरठ परिसर में मंगलवार को नवनिर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख कपिल मुखिया एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेंद्र तोमर, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, देहात मण्डल अध्यक्ष रूप किशोर शर्मा, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गंगोल आदि मौजूद रहे। उधर जानी ब्लाॅक में नवनिर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख गौरव कुमार ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डा0जेवी चिकारा आदि भी मौजूद रहे। इनके साथ-साथ जनपद के अन्य ब्लाॅक में भी आज ब्लाॅक प्रमुखों ने शपथ ग्रहण की।