मायावती की चुनाव आयोग से बड़ी मांग- चुनाव सर्वेक्षण, ओपिनियन पोल पर रोक लगे
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांशीराम की 15वीं पुण्यतिथि के मौके पर लख्नऊ में शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसके बाद मायावती ने एक बड़ी रैली को संबोधित किया. मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा जाएगा। जिसमें कहा जाएगा कि विधानसभा आम चुनाव से 6 महीने पहले, किसी भी एजेंसी के सर्वेक्षण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
UP में अबकी बार किसकी सरकार? योगी-अखिलेश में कौन बेटर, जानिए क्या कहता है सर्वे
मायावती ने एक बड़ी रैली को संबोधित किया
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 15वीं पुण्यतिथि के मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजधानी लखनऊ में शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसके बाद मायावती ने एक बड़ी रैली को संबोधित किया. उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बसपा पार्टी का शक्ति प्रदर्शन किया. बसपा अध्यक्ष मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा जाएगा जिसमें कहा जाएगा कि विधानसभा आम चुनाव से 6 महीने पहले, किसी भी एजेंसी के सर्वेक्षण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
UP में कैसे पार होगी कांग्रेस की नैया? राहुल के कामकाज से ‘खुश नहीं’ हैं उत्तर प्रदेश के लोग
पार्टी के लोगों को बिलकुल गुमराह नहीं होना
बसपा अध्यक्ष मायावती ने भारतीय मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव घोषित होने से पहले और वोट पढ़ने तक भी हमारी पार्टी यानी बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए जातिवादी मीडिया या बीएसपी के विरुद्ध प्रायोजित किया गया मीडिया भी जान बूझ कर बीएसपी को काफी खराब स्थिति में और कमजोर करके दर्शाता रहेगा. जिस से हमारी पार्टी के लोगों को बिलकुल गुमराह नहीं होना है.
एबीपी-सीवोटर सर्वे में UP जीत रही BJP, पर हो रहा यह नुकसान, जाने सपा को कितना फायदा
एजेंसी के सर्वे पर रोक लगे
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि इसी संबंध में मुख्य चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी जाएगी. जिसमें विधानसभा आम चुनाव से 6 महीने पहले, किसी भी एजेंसी के सर्वे पर रोक लगे. ताकि उसकी आड़ में जो एजेंसी का धंधा चल रहा है वह बंद हो जाए और चुनाव भी प्रभावित न हो सकें. बता दें कि मायावती द्वारा आयोजित इस रैली में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
- मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान गिरफ्तार, महिला पहलवानों के समर्थन में जा रहे थे दिल्ली
- Muzaffarnagar: लोहे की नाल से भरे बैकाबू कैंटर ने टक्कर मारकर एम्बुलैंस सवार तीन लोगो को मौत की नींद सुलाया, मुजफ्फरनगर के जौली-बेहड़ा रोड़ पर हुआ भीषण हादसा..
- Deoband News : बाइक चलाना सीख रही किशोरी किडनैप, दो गावो के लोगो के बीच तनाव, बाइको में आग लगाई
- Jaunpur News: भाजपा कार्यालय के बगल में चल रहा था गर्म गोश्त का कारोबार, 6 युवतियां और दो लड़के गिरफ्तार, आपत्तिजनक अवस्था में मिले युगल
- Meerut News: जेल के बाथरूम में मिली विचाराधीन बंदी की लाश, सिर पर चोट के निशान… परिजन बता रहे हत्या..
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Mayawati’s big demand from the Election Commission – Election survey, opinion polls should be banned