- Mawana Sugar Mill Payment
- मवाना चीनी मिल ने किया 22.12 करोड़ रुपये का भुगतान
मवाना। मवाना चीनी मिल ने पेराई सत्र 2021-22 का 16 मार्च 2022 तक का 22.12 करोड रुपये के गन्ना मूल्य भुगतान की एडवाइज संबंधित समितियों को भेज दी है। मिल अब तक पेराई सत्र 2021-22 का कुल 447.47 करोड़ रुपये भुगतान कर चुका है। किसानों का मवाना मिल पर 45 दिनों का गन्ना मूल्य बकाया रह गया है। चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक प्रमोद बालियान ने बताया कि चीनी मिल 27 अप्रैल तक कुल 181.99 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि एसएमएस मिलने पर ही गन्ने की कटाई करें। क्रय केंद्रों पर एडवांस गन्ना न आपूर्ति करें। बसंतकालीन गन्ना बुवाई में प्रजाति को0-0118 की ट्रेंच/वाइड विधि से बुवाई करें। जिससे अधिक से अधिक पैदावार प्राप्त की जा सके। इस समय गन्ने के खेतों में चोटी बेधक का प्रकोप दिखाई दे रहा है। इसके अंडे लगी पत्तियों को तोड़कर खेत से बाहर निकाल कर नष्ट कर दें।