मवाना थाने की खबर | थाना प्रभारी विष्णु कौशिक के निर्देश पर पुलिस ने कस्बे के बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। वहां बेवजह मिले युवकों को दौड़ा दिया।
अभियान के दौरान पुलिस ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा और खराब पड़े कैमरे को सही कराने के आदेश दिए। इसके अलावा बैंकों के बाहर पार्किंग व्यवस्था को सही कराने और संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बैंकों में रोज चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिससे ग्रामीणों और आम नागरिकों के साथ होने वाले घटनाओं पर रोक लगेगी।