Mawana News Today: हस्तिनापुर में युवक हत्या के बाद उबाल, आरोपियों के घर में आगजनी-पथराव, कई थानों का पुलिस-फोर्स दौड़ा

mawana news today

हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में युवक विशु की हत्या के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया। सोमवार को आरोपियों के घर में आगजनी व पथराव कर दिया गया। सूचना पर कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है।

Mawana News Today: हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में युवक विशु की हत्या के बाद परिजनों में उबाल है। सोमवार को हत्यारोपियों के घरों में लगाई आगजनी व पथराव कर दिया गया। सूचना पर कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर दौड़ पड़ा। बताया गया कि आज विशु के अंतिम संस्कार के बाद लोगों का गुस्सा भड़का और तनाव की स्थिति बन गई।

ये था पूरा मामला

मेरठ जिले के हस्तिनापुर थानाक्षेत्र के पलड़ा गांव में रविवार शाम बाइक सवार दो हमलावरों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विशु को गोलियाें से भून दिया। परिजन उसे लेकर मवाना सीएचसी में पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को मवाना-हस्तिनापुर रोड पर थाने के तिराहे पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी दूसरे समुदाय के हैं। होली पर झगड़ा हुआ था। तब से रंजिश चल रही है। शाम सात बजे से रात 12 बजे तक जाम लगा रहा।

हंगामे का पता चलने पर एसएसपी रोहित सजवाण, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसपी क्राइम समेत कई थानों की फोर्स पहुंची। वहीं, ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय के एक युवक की स्कूटी में तोड़फोड़ कर दी।

आईजी नचिकेता झा ने भी देर रात गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर जांच के निर्देश दिए। मामले में पलड़ा गांव के प्रधान गजेंद्र समेत दूसरे समुदाय के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पांच घंटे बाद जाम खोला गया। 

पलड़ा गांव निवासी विशु ( 24) मवाना में कोचिंग करता था। शाम करीब छह बजे वह अपने चचेरे भाई मनीष के साथ गांव के ही प्राइमरी स्कूल के मैदान में खेलने के लिए चला गया। दोनों दीवार पर बैठे थे। तभी बाइक सवार नकाबपोश हमलावर आए। उन्होंने विशु पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। परिजन घायल को मवाना सीएचसी लेकर गए। यहां विशु की मौत के बाद शाम करीब सात बजे भीड़ जुट गई।  

सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग

एसपी देहात कमलेश बहादुर और एसपी क्राइम अनित कुमार सहित अन्य ने पहुंचकर अधिकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि दूसरे समुदाय के हत्यारोपी नहीं पकड़े गए तो वह जाम भी नहीं खोलेंगे।

ग्रामीणों ने विशू के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपये मुआवजा और आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की मांग की। देर रात एसएसपी रोहित सजवाण और एडीएम प्रशासन अमित कुमार भी पहुंच गए। रात 12 बजे जाम खोला गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले में छह लोग नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ग्राम प्रधान समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

होली पर हुआ था टकराव, पुलिस ने बरती थी लापरवाही

पलड़ा गांव में दो समुदाय के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है। पिछले एक महीने की घटनाओं पर नजर डाली जाए तो पलड़ा गांव में मार्च के महीने में ही दो बार बड़े विवाद हुए, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं। आठ मार्च को होली के दिन भी रास्ते में बुग्गी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।

इसके बाद 29 मार्च को एक बार फिर दोनों पक्षों में टकराव हो गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा विशु को अपनी जान देकर गंवाना पड़ा। इस हत्याकांड के बाद अब गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

न्यूज़ सोर्स – amarujala.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *