News Today: भाजपा नेता प्रिंस चौधरी की मां-पत्नी ने पांच घंटे तक SSP ऑफिस पर दिया धरना, खोली पुलिस की पोल

मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ में हुए हादसे में गौरव त्यागी और वंश त्यागी निवासी खजूरी की मौत के मामले में नामजद बिजनौर के भाजपा नेता प्रिंस चौधरी पर 25 हजार का इनाम घोषित होने पर उनकी मां सत्यवती और पत्नी अंशु ने मेरठ एसएसपी ऑफिस पर पांच घंटे तक धरना दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस उनके परिवार पर अत्याचार कर रही है। राजनीति के तहत यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रिंस की एक आंख खराब है और दूसरी से 30 फीसदी दिखता है। वह गाड़ी नहीं चला सकते, ड्राइवर गाड़ी चला रहे थे। इसके बावजूद पुलिस ने गलत तरीके से उन्हें नामजद किया है।

आपको बता दें कि 30 जनवरी 2023 को खजूरी गांव निवासी गौरव त्यागी और वंश त्यागी स्कूटी से परीक्षितगढ़ सामान लेने जा रहे थे। वहीं, परीक्षितगढ़ से फॉरर्च्यूनर और थार गाड़ी में सवार भाजपा नेता प्रिंस चौधरी, हिमांशू चौधरी निवासी बिजनौर सहित अन्य लोग खजूरी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे।

आरोप है कि दोनों वाहनों की टक्कर से इन युवकों की मोके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में मृतकों के परिजनों ने प्रिंस और हिमांशु को नामजद किया था। इनके नाम वाहनों का रजिस्ट्रेशन बताया गया। मंगलवार को मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने भाजपा नेता प्रिंस चौधरी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया। बुधवार को परीक्षितगढ़ पुलिस ने मुनादी भी कराई।

इसके चलते प्रिंस की मां सत्यवती, पत्नी अंशु चौधरी परिवार के अन्य लोगों के साथ बुधवार दोपहर एक बजे मेरठ एसएसपी ऑफिस पर पहुंची। वहाँ अधिकारी न मिलने पर दोनों सास-बहू वहीं धरना देकर बैठ गई।

भाजपा नेता प्रिंस की पत्नी अंशु चौधरी ने बताया कि उनके पति की एक आंख खराब है और वह गाड़ी नहीं चला सकते। गाड़ी ड्राइवर चला रहे थे। पुलिस ने उनसे कई घंटे पूछताछ की। फॉरर्च्यूनर और थार गाड़ी उन्होंने खुद ही पुलिस को सौंपी। इसके बावजूद पुलिस ने प्रिंस को नामजद करके इनाम घोषित कर उनकी छवि धूमिल कर दी। एसपी देहात अनिरूद्ध सिंह ने इस मामले में जांच करने का आश्वासन दिया। शाम पांच बजे परिवार यहां से लौट गया।

घर पर ताला लगाकर चले जाओ… हम दबिश देने आ रहे हैं

प्रिंस की मां सत्यवती ने परीक्षितगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस वालों ने फोन कर उनसे कहा कि तुम लोग घर पर ताला लगाकर चले जाओ, हम दबिश देने आ रहे हैं। दो-तीन दिन में मामला ठंडा हो जाएगा। बैठकर समझौता करा देंगे, घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस लगातार उनके संपर्क में थी। इसके बावजूद इनाम और घर पर मुनादी कराई गई।

प्रिंस की पत्नी अंशु ने कहा कि पुलिस किसके कहने पर ऐसा कर रही है, यह बात उनकी समझ से परे है। बड़े अपराधियों पर तो पुलिस इनाम नहीं करती, लेकिन सड़क हादसे के मामले में तुरंत इनाम कर दिया।

दिनभर भटकते रहे परिवार के लोग

प्रिंस की मां और पत्नी धरने पर बैठी रहीं, जबकि परिवार के अन्य लोग कभी आईजी तो कभी एडीजी मेरठ जोन कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए भटकते रहे। दिनभर यह सिलसिला चलता रहा।

लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण दो युवकों की मौत हुई है। मामला गंभीर है। इसके चलते मुकदमा दर्ज हुआ और नामजद आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो कोर्ट से कुर्की वारंट लेकर संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई भी करेंगे। – रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स