Mawana News Today: थाना क्षेत्र के गांव पलड़ा में युवक हत्या को लेकर तनाव बरकरार है। विशु हत्याकांड में उग्र भीड़ ने पहले आरोपितों के घर में आग लगाई। उसके बाद खेतों में पहुंचकर गन्ने और गेहूं की फसल जलाकर खाक कर दी गई है। भीड़ को देखकर आरोपितों का पूरा परिवार गांव से फरार हो गया है। मामला दो संप्रदाय का होने की वजह से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आगजनी में ट्रैक्टर व अन्य घरेलू सामान भी फूंक दिया।
Table of Contents
अंतिम संस्कार को ले जा रहे थे शव
हस्तिनापुर गांव पलड़ा में सोमवार को विशु के शव के अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय मामला एक बार फिर से गरमा गया। उग्र भीड़ ने आरोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया। साथ ही वाहनों को भी जला दिया। खेतों में खड़ी गेहूं और गन्ने की फसल में भी आग लगा दी। आग की सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। उग्र भीड़ को देखकर आरोपितों का पूरा परिवार गांव से फरार हो गया है। सूचना के बाद एसएसपी और एसपी देहात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीएसी और आरएएफ को भी बुलाया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हस्तिनापुर में युवक हत्या के बाद उबाल, आरोपियों के घर में आगजनी-पथराव, कई थानों का पुलिस-फोर्स दौड़ा
हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की दबिश जारी
हमलावरों की धरपकड़ को लेकर पुलिस की टीमें बनाकर दबिश डाली जा रही है। एसएसपी रोहित साजवान का कहना है कि आगजनी करने वाले आरोपितों पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही पुलिस की टीम नामजद आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

समुदाय विशेष के युवकों पर हत्या का आरोप
गांव में रविवार काे विशु की बाइक सवार समुदाय विशेष के तीन युवकों ने गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। मृतक पक्ष के लोग शव लेकर सीएचसी मवाना आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। हत्या से क्षुब्ध ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रखकर जाम लगाया था। आक्राेशित भीड़ ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और मृतक के स्वजन काे आर्थिक सहायता दिलाते, आरोपितों पर गैंगस्टर लगाने और मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि रात में ही नामजद चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
न्यूज़ सोर्स – jagran.com