Mawana News : देश की राजधानी दिल्ली से व्यापारी दीपक कुमार की एसयूवी (Mahindra SUV) कार चोरी कर ऋषिकेश और गाजियाबाद के दो युवक मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला में अपने रिश्तेदार के यहां लेकर पहुंचे। कार में जीपीएस (GPS) सिस्टम लगा था। कंट्रोल रूम में सूचना फ्लैश होने पर मेरठ पुलिस ने सठला गांव में घेराबंदी कर गाड़ी बरामद कर ली और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश निवासी अमन और गाजियाबाद निवासी नीशू ने बुधवार की रात 2 बजे दिल्ली के बुराड़ी में विशाल पार्किंग में खड़ी महेंद्रा एसयूवी (Mahindra SUV) को चोरी कर लिया था। बताया जा रहा है कि अमन उसी पार्किंग में नौकरी करता है, जहां से कार चोरी की गई है। दोनों युवक कार चोरी करने के बाद सुबह के समय गांव सठला स्थित अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे।
वहीं, कार मालिक दीपक जब अपनी कार को लेने पार्किंग पहुंचा तो वहां कार नहीं मिली। उसने मेरठ स्थित कंट्रोल रूम में अपने किसी परिचित को सूचना दी कि उसकी गाड़ी की लोकेशन जीपीएस से मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला में मिल रही है।
चोरी हुई कार की सूचना पर मवाना पुलिस जब गांव सठला पहुंची तो पुलिस को देख गाड़ी को लेकर दोनों आरोपी मवाना की ओर फरार हो गए। पुलिस ने मिल के सामने स्थित इंटर कालेज में परीक्षा डयूटी में तैनात सिपाहियों को सूचना देकर गाड़ी पकड़ने के निर्देश दिए। सिपाहियों ने तुरंत ट्रक आदि खड़े कराकर मार्ग जाम करा दिया। पीछे से आ रही पुलिस ने दोनों आरोपियों को कार सहित पकड़ लिया। वहीं, गाड़ी मालिक दीपक भी दिल्ली से मवाना थाना पहुंच गया और पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में लगी है।
मवाना थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि चोरी की गाड़ी के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कार मालिक द्वारा चोरी की रिपोर्ट दिल्ली में ही दर्ज कराई जाएगी।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Mawana News: SUV car stolen from Delhi caught in Sathala village of Mawana, two accused also arrested
Thanks!