Mawana News: रॉयल रेस्टोरेंट में रोटी पर थूककर ग्राहकों को परोसा जा रहा खाना, वीडियो हुआ वायरल
मवाना के रॉयल रेस्टोरेंट (Royal Restaurant Mawana) में रोटी पर थूककर ग्राहकों को परोसा जा रहा खाना, वीडियो हुआ वायरल, कस्बे के मिल रोड स्थित रॉयल रेस्टोरेंट पर रोटी पर थूक लगाने वाले आरोपी के विरुद्ध थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Mawana News: अक्सर आपने शादी या किसी होटल से रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होते देखा होगा। एक बार फिर से रोटी पर थूकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार यह वीडियो मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के कस्बा मवाना के एक रेस्टोरेंट से सामने आया है। यही रोटियां ग्राहकों को परोसी जा रहीं थी। वीडियो वायरल होते ही लोगों में रोष फैल गया है।
इन तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से रेस्टोरेंट में रोटी बनाने वाला रसोइया रोटी बनाते समय उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से मवाना थाना पुलिस वायरल वीडियो का पता लगाने में लगी है कि यह किस रेस्टोरेंट का वीडियो है।
इससे पहले भी देखे गए ऐसे वीडियो
वहीं थाना मवाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है। जल्दी मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले भी मेरठ से कई बार इस तरह के वीडियो देखे गए हैं। बीते दिनों भी एक वीडियो चर्चा का विषय बना था, जो नजीबाबाद के एक होटल का था।
गौरतलब है कि कस्बे की मिल रोड पर रॉयल रेस्टोरेंट के नाम से एक नॉनवेज का होटल है जिस पर रोटी बनाने वाला एक कारीगर तंदूरी रोटी पर थूकता नजर आ रहा है। जिसकी वीडियो वायरल हो गई मामला लखनऊ आला अधिकारियों तक संज्ञान में पहुंच गया वहीं स्थानीय खुफिया विभाग द्वारा भी इसकी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी गई मामला गंभीर होता देख थाना पुलिस ने आरोपी कारीगर कस्बा मोहल्ला मुन्ना लाल निवासी शोएब पुत्र रईसुद्दीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
जहां रोटी बनाने वाला रसोइया आटे पर थूककर रोटी बना रहा था। हालांकि पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं इससे पहले मेरठ और उसके आसपास के जिलों में कई बार शादी समारोहों में रोटी या नान पर थूक लगाने के मामले सामने आ चुके हैं।
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date