Mawana News | मवाना सीट से अखिल कौशिक होंगे भाजपा प्रत्याशी: निर्दलीय के रूप में सुनीत उर्फ कोकी ने ठोकी ताल

Mawana News | मवाना भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नगर पालिका मवाना से अध्यक्ष पद के लिए समाजसेवी अखिल कौशिक को टिकट दिया है। श्रीरामलीला कमेटी मवाना के अध्यक्ष 65 वर्षीय अखिल कौशिक कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हैं और दशकों से समाजसेवा कर रहे हैं।

वह वर्तमान में एएस इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष हैं और वैश्य समाज संगठन व महामाई मंदिर समिति के संरक्षक हैं। बेदाग छवि रखने वाले अखिल कौशिक को टिकट देकर भाजपा ने चुनाव को रोचक बना दिया है। अखिल कौशिक ने बताया कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वह पूरी शिद्दत से निभाएंगे और मवाना सीट पर भाजपा की भव्य जीत दर्ज होगी।

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कराया नामांकन
निर्दलीय के रूप में सुनीत उर्फ कोकी ने ठोकी ताल बसपा से टिकट की दावेदारी कर रहे सुनीत कुमार उर्फ कोकी ने सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। वह बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ तहसील पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि निर्दलीय होकर भी उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उनकी जीत निश्चित है।

999abd9c-6288-4e7e-a7d3-5437fe8fdc24_1682254799900

Leave a Comment