Mawana News: तेज रफ्तार कार ने टेंपो को मारी टक्कर, 2 महीने की बच्ची सहित कई लोग घायल

Mawana News: मेरठ के छोटा मवाना में एक तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी, टेंपो सवार दो महीने की बच्ची सहित कई लोग घायल घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए मवाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा अब भी घायलों की हालत गंभीर बनी हुए है।

आपको बता दे हस्तिनापुर निवासी जोगिन्दर सिंह अपने परिवार सहित टैम्पो में सवार होकर किसी काम से मेरठ जा रहे थे। जब ग्रामं मवाना खुर्द के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टाटा टियागो कार ने टेंपो में टक्कर मार दी जिससे टेंपो में सवार जोगिन्दर सिंह उनकी पत्नी बब्ली कौर उनकी 2 माह की बच्ची उज्जवल कोर व सिमर कोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मवाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल परिवार का कहना है कि टक्कर मारने वाली कार जिसका नंबर डीएल 3 सीसीक्यू 0239 को पुलिस मवाना खुर्द पुलिस चौकी ले गई थी। कार चालक ने उस समय इलाज कराने की बात की थी। परिवार का आरोप है अब कार चालक उनसे बात नहीं कर रहे है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Web Title: Mawana News: A speeding car rammed into a tempo, several people including a 2-month-old girl were injured.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स