Mawana News: तेज रफ्तार कार ने टेंपो को मारी टक्कर, 2 महीने की बच्ची सहित कई लोग घायल
Mawana News: मेरठ के छोटा मवाना में एक तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी, टेंपो सवार दो महीने की बच्ची सहित कई लोग घायल घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए मवाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा अब भी घायलों की हालत गंभीर बनी हुए है।
आपको बता दे हस्तिनापुर निवासी जोगिन्दर सिंह अपने परिवार सहित टैम्पो में सवार होकर किसी काम से मेरठ जा रहे थे। जब ग्रामं मवाना खुर्द के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टाटा टियागो कार ने टेंपो में टक्कर मार दी जिससे टेंपो में सवार जोगिन्दर सिंह उनकी पत्नी बब्ली कौर उनकी 2 माह की बच्ची उज्जवल कोर व सिमर कोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मवाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल परिवार का कहना है कि टक्कर मारने वाली कार जिसका नंबर डीएल 3 सीसीक्यू 0239 को पुलिस मवाना खुर्द पुलिस चौकी ले गई थी। कार चालक ने उस समय इलाज कराने की बात की थी। परिवार का आरोप है अब कार चालक उनसे बात नहीं कर रहे है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Web Title: Mawana News: A speeding car rammed into a tempo, several people including a 2-month-old girl were injured.