Mann Ki Baat: ‘लोकतंत्र हमारी रगों में मौजूद, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी’, मन की बात में बोले पीएम मोदी
हस्तिनापुर न्यूज़ : ग्राम गणेशपुर में प्रदीप त्यागी के आवास पर मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं जिला मंत्री सुनील पोसवाल के निर्देशन में ग्राम वासियों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री एवं हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक दिनेश खटीक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनहित राष्ट्रहित में किए जा रहे कार्यों की चर्चा की साथ ही कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास की ऊंचाइयों को छूने का काम कर रहा है साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा योग में मोटे अनाज की समानता पर चर्चा करते हुए उपस्थित समूह को बताया कि वास्तव में योग स्वस्थ रहने के लिए जितना आवश्यक है उतना हम सब किसानों भाइयों को भी मोटा अनाज उगाना व खाना भी आवश्यक है क्योंकि मोटा अनाज ही हमारी जीवन शक्ति को ऊर्जा में बदलने का काम करने के साथ-साथ हमारी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करता है
इस अवसर पर जनशक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले सुशांत त्यागी को तिरंगा पटका बना कर सम्मानित किया तथा सुशांत त्यागी के द्वारा क्षेत्र का नाम रोशन करने तथा क्षेत्र की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ₹21000 पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला मंत्री सुनील पोसवाल, विजय पाल सिंह त्यागी, जितेंद्र त्यागी, गजराज सिंह गुर्जर, राजवीर सिंह त्यागी, रघुराज सिंह डायरेक्टर, काशीराम त्यागी, विजय पाल शर्मा, सुगनचंद त्यागी, सौरव शर्मा ,कोमल त्यागी, कुलदीप त्यागी, नीटू त्यागी, ललित त्यागी, सनोज त्यागी, प्रशांत विक्रांत बंटी तथा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे सभी ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।