Mamata Banerjee: ममता को अब भी सता रहा नंदीग्राम में हार का दर्द, कहा- साजिश की वजह से लड़ना पड़ रहा उपचुनाव
Mamata Banerjee is still haunted by the pain of defeat in Nandigram
पश्चिम बंगाल में भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को नंदीग्राम में मिली हार की टीस अब तक है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की साजिश की वजह से उन्हें उपचुनाव लड़ना पड़ रहा है। ममता ने भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी से ईडी (ED) की पूछताछ को प्रतिशोध की राजनीति बताते हुए कहा कि उपचुनाव की घोषणा होते ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों ने बुलाना शुरू कर दिया है।
भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के छेतला में टीएमसी (TMC) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने नंदीग्राम (Nandigram) में हार का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
ममता बनर्जी ने कहा, ”केवल भगवान जानता है कि किस तरह ’21 के चुनाव हुए। केंद्र ने झूठ बोला, फिर भी मुझे हरा नहीं पाए। नंदीग्राम में मुझ पर हमले के पीछे साजिश थी। बंगाल को लेकर भ्रमित करने के लिए 1000 गुंडे बाहर से आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भवानीपुर उपचुनाव के लिए 10 सितंबर को नामांकन कराएंगी।
ममता बनर्जी ने आगे कहा, ”वे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते हैं, इसलिए उन्होंने कांग्रेस को एजेंसियों की मदद से रोका। अब मेरे साथ भी वही कर रहे हैं। वे फिर पूछताछ के लिए बुला रहे हैं, लेकिन वास्तव में एक व्यक्ति जिसका नाम नारदा कनेक्शन में सामने आया था उसे नहीं बुलाया जा रहा है।” ममता बनर्जी ने उनके लिए सीट छोड़ने वाले सोभनदेब चट्टोपाध्याय को मंत्री बनाए रखने का वादा करते हुए कहा, ”सोभनदेव चट्टोपाध्या खरदाहा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने मेरे लिए इस्तीफा दिया है। वह मंत्री बने रहेंगे।”
जरूर पढ़ें
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date