malaika arora | टाइट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने दिखाया बॉडी कट, तस्वीर से नहीं हट पाएगी नजर

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हॉट लुक्स के अलावा अपने परफेक्ट फिगर की तस्वीर शेयर की जिसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी. तस्वीर में मलाइका नीले रंग की टाइट ड्रेस पहनकर ऐसे-ऐसे पोज दे रही हैं कि उनकी बॉडी का हर एक कट साफ नजर आ रहा है.

नीले रंग की पहनी वेलवेट ड्रेस
मलाइका तस्वीर में नीले रंग की वेलवेट ड्रेस पहने हुई हैं. इस ड्रेस में मलाइका ने कई पोज देते हुए तस्वीर शेयर की है. हर फोटो में मलाइका की अदाएं कातिलाना हैं. इसके साथ ही मलाइका अरोड़ा ने हर तस्वीर में ये कोशिश की है उनका फिगर फोटो में साफ-साफ नजर आए.

वनपीस के साथ पहने सिल्वर गहनें
मलाइका अरोड़ा ने अपनी इस ड्रेस को खास लुक देने के लिए सिल्वर गहनें पहने हैं. तस्वीर में मलाइका हाथ में सिल्वर कड़ा और गले में नॉट स्टाइल का नेकलेस पहने दिखीं. अपने लुक को पूरा करने के लिए मलाइका ने लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर किए हुए हैं.

मलाइका अरोड़ा ने खुद शेयर की तस्वीर
इस तस्वीर को मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टग्राम आधिकारिक अकाउंट पर खुद शेयर किया है. तस्वीर शेयर कर मलाइका ने इस ड्रेस से लेकर मेकअप और गहनें डिजाइनर के नाम का जिक्र किया है.

बोल्ड तस्वीरें रहती हैं चर्चा में
मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. इससे पहले मलाइका ने लेपर्ड प्रिंट का गाउन पहले हुए तस्वीर शेयर की थी जो काफी चर्चा में थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में सभी को क्रेडिट दिया था. आपको बता दें, मलाइका हाल ही में मालदीव से अर्जुन कपूर संग छुट्टियां मनाकर लौटी हैं. अर्जुन और मलाइका लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आए दिन ये दोनों सितारे मीडिया के कैमरे में कभी रेस्टोरेंट के बाहर को कभी पार्टी करते हुए कैद हो जाते हैं.

Web Title: Malaika Arora showed body cut in a tight dress, will not be able to see from the picture

Leave a Comment