बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने सोशल मीडिया पर अपने नए फोटोशूट की झलक दिखा दी है। इन तस्वीरों में मलाइका बेहद ही बोल्ड नजर आ रही हैं। आप भी देखिए मलाइका की वायरल हो रही तस्वीरें…
मलाइका की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार कॉमेंट कर रहे हैं और कुछ फैंस ने तो उन्हें शेरनी तक कह दिया है। हाल ही में मलाइका मालदीव से छुट्टियां बिताकर वापस लौटी हैं और वेकेशन से वापस लौटते ही उन्होंने अपने नए फोटोशूट से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सामने आई इन तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा ने गोल्डन रंग की ज्वेलरी कैरी की हुई है, जोकि उनकी ड्रेस के साथ खूब फब रहा है।
मलाइका अरोड़ा को एनिमल प्रिंट की ड्रेसेस काफी पसंद आती हैं और ये तस्वीर इस बात का सबूत है। कुछ महीने पहले ही मलाइका ने ये फोटोशूट करवाया था और ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई थी। मलाइका अरोड़ा के पास एनिमल प्रिंट में ही कई ड्रेसेस हैं और उन्हें कई बार इन ड्रेसेस में स्पॉट किया गया है। एनिमल प्रिंट पर मलाइका सालों से जान छिड़कती आ रही हैं। वैसे आपको मलाइका का नया फोटोशूट कैसा लगा? कमेंटबॉक्स में जरूर बताइएगा।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions