Raksha Bandhan 2021: इस रक्षाबंधन भाई का मुंह मीठा करवाएं पंजीरी लड्डू के साथ, जानिए टेस्टी Recipe

Raksha Bandhan 2021

Panjiri ladoo Recipe: भाई बहन के प्यार और विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन जल्द ही आने वाला है। ऐसे में बहनों ने अपने इस त्योहार को खास बनाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी होंगी। ऐसी ही एक तैयारी का हिस्सा है भाई को खिलाई जाने वाली मिठाई। .. जी हां अगर आप भी इस रक्षाबंधन भाई का मुंह मीठा करवाने के लिए रसोई में कुछ अलग बनाना चाहती हैं तो झटपट बनाएं टेस्टी और हेल्दी पंजीरी लड्डू (Panjiri Ladoo) । आइए जान लेते हैं क्या हैं इसकी आसान Recipe।

पंजीरी लड्डू बनाने के लिए सामग्री

  • 500 ग्राम गेंहू का आटा
  • 60 ग्राम सूजी
  • एक कप सूखा नारियल
  • 10 ग्राम चार मगज
  • 20-25 ग्राम काजू
  • 20-25 ग्राम बादाम
  • 150 ग्राम चीनी
  • 450 ग्राम घी

पंजीरी लड्डू बनाने की वि​धि

  1. एक पैन लें, इसमें थोड़ा सा घी डालें और इसमें मखाना डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। इन्हें बाहर निकाल लें और सारे मखाने को एक अलग प्लेट में क्रश कर लें।
  2. अब सूजी को घी के साथ भूनें और इसके बाद इसमें आटा डालें।
  3. इसमें क्रश मखाना, सूखा नारियल, काजू और बादाम डालें।
  4. अब इसमें चीनी डालें और अच्छे से मिला लें।
  5. अब अपने मनपसंद आकार के लड्डू बनाएं।

How to Make Healthy Panjeri Ke Laddu – पंजीरी लड्डू

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Make this Rakshabandhan brother’s mouth sweet with Panjiri Ladoo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *