Mahoba : युवती का बनाया अश्लील वीडियो, Porn video बनाकर किया गैंगरेप
महोबा : जिले के कबरई थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने एक कंपनी में काम करने वाली लड़की का अश्लील वीडियो (Porn video) बना धमकी देकर गैंगरेप किया। आरोपितों के चुंगल से छूटी पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
कबरई थाने के एक गांव की युवती एक निजी कंपनी में काम करती है और किराए पर कमरा लेकर अकेले रहती है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित युवक ने उसके साथ दोस्ती की और मोबाइल नंबर ले लिया। बाद में फोन कर उसका आश्लील वीडियो होने की जानकारी देकर डिलीट करने के नाम पर अपने पास बुलाया।
युवक की बातों में आकर युवती उसके पास चली गई। वहां पहले से मौजूद दो अन्य दोस्तों के साथ उसको बंधक बना लिया। तीनों ने मिलकर जबरन उसका अश्लील वीडियो बनाया और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बाइक से उसे कहीं ले जा रहे थे मगर रास्ते में वह बाइक से कूदकर भाग निकली। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पड़ता शुरू कर दी है।
जरूर पढ़ें
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date