Maharana Pratap Jayanti 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हुआ था। वहीं अग्रेंजी कैलेंडर के अनुसार महाराण प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 में हुआ था। महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ था। महाराणा प्रताप ने कई बार रणभूमि में मुगल शासक तो टक्कर दी थी। राजस्थान में महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। इस साल 9 मई, 2023, सोमवार को महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें….
- महाराणा प्रताप ने अपनी मां से युद्ध कौशल की शिक्षा ग्रहण की थी।
- महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर को पूरी टक्कर दी थी।
- महाराणा प्रताप के पास केवल 20 हजार सैनिक थे और अकबर के पास करीबन 85 हजार सैनिकों की सेना थी। इसके बावजूद इस युद्ध को अकबर जीत नहीं पाया था।
- महाराणा प्रताप के भाले का वजन 81 किलो और छाती के कवच का वजन 72 किलो था।
- महाराणा प्रताप कभी भी मुगलों के सामने झुके नहीं। हर बार उन्होंने मुगलों को मुंह तोड़ जवाब दिया।
- महाराणा प्रताप का सबसे प्रिय घोडे़ का नाम चेतक था। वह घोड़ा भी बहुत बहादुर था। हल्दी घाटी में आज भी चेतक की समाधि बनी हुई है। हल्दीघाटी के युद्ध के दौरान ही चेतक की मृत्यु हो गई थी।
10+ Best maharana pratap jayanti Images – 2023





- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Maharana Pratap Jayanti 2021: Maharana Pratap Jayanti today, know the special things related to his life