Maharajganj News: देवर ने भाभी के साथ किया ‘रेप’, विरोध करने पर धारदार हथियार से बोल दिया हमला
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में देवर-भाभी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक देवर ने घर में भाभी को अकेली पाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और आरोप है कि महिला के शोर मचाने पर धारदार हथियार से उस पर हमला भी कर दिया.
बताया जा रहा है कि शोर सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे किरायदारों ने इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज करा कर लौटी पीड़ित महिला ने सदर कोतवाली में अपने देवर के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
ये पूरा मामला नगर क्षेत्र के एक वार्ड का है. पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति सऊदी में काम करते हैं. देवर पहले से ही उसके ऊपर बुरी नजर रखता था. अश्लील बातें करते हुए अक्सर दुष्कर्म के फिराक में रहता था.
बात दे कि महिला ने आरोप लगाया है कि दो जनवरी की रात दो बजे के आस पास देवर महिला के कमरे में आया और उसके साथ रेप किया. इस दौरान पीड़िता के विरोध करने पर उसने धारदार हथियार से महिला पर हमला कर दिया.
इस मामले को लेकर कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रकरण में पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी मेराजुद्दीन के खिलाफ रेप समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस दुवारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Maharajganj News: Brother-in-law ‘raped’ sister-in-law, attacked her with a sharp weapon when she protested
Thanks!
Read Also :-