Mahadev Betting App: भारत समेत कई देशों में फैला सट्टे का नेटवर्क, बॉलीवुड में भी निवेश, अब ED खंगाल रही कुंडली…
Mahadev satta app: बता दे कि वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर ने महादेव बुक ऑनलाइन सट्टे (Online satta app Mahadev Book ) का कारोबार शुरू किया था। वह अपने साथ रवि उप्पल, राज गुप्ता, कपिल चेलानी, कमल चेलानी और अतुल अग्रवाल को दुबई ले गया। वहां महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा का विस्तार किया।
11 देशों में फैला दिया सट्टे का खेल
आपको बता दे कि भिलाई से मोबाइल के जानकार युवकों को साथ में दुबई ले गया। दुबई में विला किराए पर लेकर सट्टे का खेल शुरू किया। फिर इस खेल का नेटवर्क पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका समेत 11 देशों में फैला दिया। महादेव बुक, रेड्डी अन्ना बुक और अंबानी बुक का संचालन करने लगा। अलग-अलग देशों में इसके गुर्गे ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं।
अब ईडी जांच में जुटी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टेरर फंडिंग को लेकर ईडी ने मामले को गंभीर से लिया है। सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और अतुल अग्रवाल के खिलाफ फेमा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके बाद सौरभ, रवि उप्पल, अतुल अग्रवाल, राज गुप्ता, नीतिश दीवान, कपिल चेलानी, कमल चेलानी और अभिषेक का वोटर आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज पुलिस से मांगा है। उनके खिलाफ ईडी जांच में जुटी है।
Mahadev satta app: दो फिल्में जल्द होंगी रिलीज
बालाघाट से पकड़ाए आरोपी ने पुलिस को बताया कि सौरभ चंद्राकर अब फिल्म में भी निवेश कर रहा है। उसका भाई गीतेश चंद्राकर फिल्म प्रोड्यूसर है। इसकी दो फिल्म आने वाली है। पहली ‘खुदा बदल दिया’ और दूसरी ‘देहाती डिस्को’। बता दे कि फिल्म के पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल किए जा रहे हैं।
कोरोनाकाल का उठाया फायदा
पुलिस की नजर में धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी सौरभ चंद्राकर ने कोरोनाकाल में ऑनलाइन सट्टे शुरुआत की थी। लॉकडाउन के दौरान लोगों के रोजगार चले गए थे। बेरोजगार घर पर बैठे थे। इसका फायदा उठाकर लोगों को महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा से जोड़ा गया।
तीसरी वर्षगांठ में पहुंची कई फिल्मी हस्तियां
महादेव बुक के दलदल से लौटे युवकों ने बताया कि सौरभ चंद्राकर दुबई की नागरिकता ले चुका है। पूरे परिवार को लेकर दुबई चला गया है। पिछले जून-जुलाई में महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा की तीसरी वर्षगांठ पर दुबई में बड़ा आयोजन किया गया था। इसमें कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुई थीं।
पुलिस ने बताया कि महादेव बुक के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है। लुकआउट सर्कुलर की प्रक्रिया शुरू की गई है। ईडी ने भी सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, अतुल अग्रवाल और राज गुप्ता के बारे में पूरी जानकारी मांगी है। उन्हें उपलब्ध करा दिया गया है। बहुत जल्द ही इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होगी।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Mahadev Betting App: Betting network spread in many countries including India, investment in Bollywood too, now ED is probing horoscope…
Thanks!