हस्तिनापुर की महाभारत : नगर पंचायत हस्तिनापुर मे गुर्जर समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाजपा की नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुधा खटीक के लिए गुर्जर समाज के परिवारो में जनसम्पर्क कर आगामी 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुधा खटीक के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर सबका साथ सबका विकास के आधार पर राष्ट्र सेवा करने का काम करती है और हमे विश्वास है कि हमारी प्रत्याशी हस्तिनापुर की जनता की भावनाओं व अपेक्षाओं को ध्यान मे रखकर सेवा भाव से सम्पूर्ण हस्तिनापुर नगरी का विकास कराने का काम करेंगी।
गुर्जर नेता संदीप प्रधान ने बताया कि जल्द ही गुर्जर समाज की एक बडी सभा पूर्ण समर्थन के साथ भाजपा प्रत्याशी खटीक के पक्ष मे होगी।
इस अवसर पर चेयरमैन विनोद भाटी, ब्लाक प्रमुख नितिन पोसवाल, करतार सिंह, संदीप प्रधान, कैलाश प्रधान, रघुराज डायरेक्टर, सन्तर पाल प्रधान, गौरव गुर्जर, ओमबीर भड़ाना, सुशील नागर, शुभम लोहिया, मेकचंद प्रधान, अखिलेश गुर्जर, प्रवीण प्रधान आदि ने जनसम्पर्क किया।
