Madhya Pradesh News। महिला प्रत्याशी के बालों में मिला मध्य प्रदेश के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का खोया चश्मा
Madhya Pradesh News। मध्य प्रदेश की सतना की रैगांव विधानसभा सीट की सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मंच पर खड़ी महिला प्रत्याशी के बालों में अपना चश्मा तलाशते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है और मामले को महिला सुरक्षा से जोड़ते हुए सवाल उठाया है।
ऐसे फंसा था प्रत्याशी के बालों में चश्मा
अब सवाल यह उठता है कि आखिर मंत्री का चश्मा भाजपा प्रत्याशी के बाल में फंसा कैसे? इसके लिए लाइव हिंदुस्तान टीम ने शिवराज सिंह चौहान की जनसभा का पूरा वीडियो देखा। वीडियो दिख रहा है कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सेमरवारा की जनसभा में सीएम मंच पर बैठे नेताओं और स्थानीय गणमान्य लोगों के नाम संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक नेताजी का नाम बताने के लिए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह उठकर खड़े होते हैं। जब वह वापस अपनी सीट पर बैठने के लिए जा रहे थे तो सीएम के पास खड़ी महिला प्रत्याशी प्रतिमा बागड़ी के बालों में उनकी जेब में रखा चश्मा उलझ गया। वह बालों में उलझकर लटक गया। इसका न तो मंत्रीजी को आभास हुआ और न ही प्रतिमा बागड़ी को अहसास हुआ कि उनके बालों में कोई चीज उलझी है।
- भाजपा किसान मोर्चा ने आयोजित की किसान चौपाल, विजय के अभियान का शंखनाद
- आईपीएल 2021 का ख़िताब किसने जीता | IPL 2021 Ka Khitab Kisne Jeeta
- डॉ. मनमोहन सिंह | भारत के प्रधानमंत्री
- [जाने ?] Notebandi Kab Hui Thi | नोटबंदी कब हुई थी ?
- Daurala News | नीरा फाउंडेशन के द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाया जा रहा है ‘मेरा घर मेरी बेटी का घर’ अभियान
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Madhya Pradesh News. Madhya Pradesh minister Brijendra Pratap Singh’s lost glasses found in female candidate’s hair, Congress said, be ashamed