Lucknow News : लखनऊ हादसे में सपा नेता अब्बास हैदर की मां और पत्नी की मौत, एसपी MLA के बेटे और यजदान बिल्डर्स पर FIR
Lucknow news : लखनऊ में मंगलवार शाम हादसे में वजीर हसन रोड (Wazir Hasan Road) स्थित पांच मंजिला अपार्टमेंट (five-storey apartment) अलाया ताश के पत्तों की तरह ढह गई. मलबे में तीस से ज्यादा लोग दब गए. सूचना पर पुलिस, दमकल, एसडीआरएफ और सेना के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर अब तक 16 लोगों को बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया है. बाकी फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है. हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. जिम्मेदार लोगों को चिन्हित करेगी कमेटी. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी 5-6 घंटे और लग सकते हैं. अब तक 16 लोगों को बचाया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डिंग के मालिक सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मजूर के बेटे नवाजिश मंजूर को हिरासत में ले लिया गया. घटनास्थल पर आर्मी, NDRF-SDRF मौजूद है. सीएम योगी पल पल की अपडेट ले रहे हैं.

जानकारी के अनुसार अब्बास हैदर का परिवार जमीनदोंज हुई बिल्डिंग के सबसे ऊपर पेंट हाउस में रहता था. हादसे के वक्त अब्बास, उनकी मां और पत्नी घर में ही थे. इमारत गिरने के बाद अब्बास को निकाल लिया गया था, लेकिन उनकी पत्नी और मां की तलाश जारी थी. बुधवार की सुबह 10 बजे सपा प्रवक्ता की मां और पत्नी को मलबे से बाहर निकाला गया. पांच मंजिला इमारत गिरने के बाद लगातार रेस्क्यू आपरेशन जारी है.
लखनऊ हादसे में पहली मौत
लखनऊ हादसे में सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की माँ बेगम हैदर का निधन हो गया. उनको रेस्क्यू करके सिविल अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टर्स के तमाम प्रयास के बाद भी उनको नहीं बचाया जा सका. बेगम हैदर 72 वर्ष की थी
पुलिस हिरासत में सपा एमएलए का बेटा
मेरठ जिले के सपा के किठौर विधानसभा के विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश मंजूर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विधायक शाहिद मंजूर से पूछताछ के बाद लखनऊ रवाना किया गया जहां पर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि जमीन का एग्रीमेंट नवाजिश के नाम पर है. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने हिरासत में लेने की पुष्टि की है. यजदान बिल्डर ने ये इमारत बनाई थी.
हादसे के कारणों का लगा रहे पता
अलाया अपार्टमेंट गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि कारणों का पता लगने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अभी हमारी प्राथमिकता घायलों को जीवित बचाने की है. उन्हें बेहतर उपचार मुहैया कराने की है. सभी घायलों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.
महिला को सकुशल बाहर निकाला गया
रेस्क्यू के दौरान एक महिला को सकुशल बाहर निकाला गया. ndrf व sdrf ने ताली बजाकर किया स्वागत. 12 घण्टे के ऑपरेशन के बाद संख्या बढ़कर 14 हो गई हैं. किचन में फंसी एक महिला को बाहर निकाला गया.
सभी को निकाला जाएगा सकुशल- डीएस चौहान
डीजीपी डीएस चौहान का कहना है कि सभी को सकुशल निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए ड्रिल किया जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से बिल्डिंग गिरने की आशंका है.
तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हजरतगंज के वजीरगंज हसन रोड पर बने अलाया अपार्टमेंट के गिरने पर उसके भवन मालिक-मोहम्मद तारीफ, नवाज़िश शाहिद तथा साथ ही उस अपार्टमेंट के बनाए गए बिल्डर्स यजदान पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराया जाए. मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लखनऊ शहर में यजदान बिल्डर्स के द्वारा बनाई गई अन्य बिल्डिंगों का चिन्हाकन करके जांच करें तथा सर्वप्रथम दृष्टिया जांच करते हुए अवैध निर्माण की स्थिति मे तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाना प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए.
राजनाथ सिंह ने भी ली घटना की जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट गिरने की घटना बेहद दुखद है, जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घटना के संदर्भ में जिलाधिकारी ने मुझे स्थिति की जानकारी दी है. राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन हरसंभव मदद में जुटा है. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
ये रही हादसे की पूरी जानकारी
लखनऊ (Lucknow News) में हजरतगंज की वजीरहसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट (Lucknow Apartment Fell Down) गिर गया है. कई फैमिली भी दबे होने की सूचना मिली वजीर हसन रोड के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जेसीबी रवाना की गई दो जेसीबी रवाना हुई. मौके पर मौजूद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत थी. उन्होंने शुरू में बताया कि तीन लोगों के शव निकाले गए हैं लेकिन बाद में प्रशासन की ओर से कहा गया कि किसी की मौत नहीं हुई है. मौके पर पहुंचे डीएम सूर्यपाल गंगवार ने रास्ता खाली कराकर राहत और बचाव कार्य में लगे वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में मदद की. अपार्टमेंट में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैदर अब्बास का परिवार भी मलबे में फंसा है. सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि राहत की बात यह है कि अभी वह जीवित हैं. समय पर कार्रवाई हो तो उन्हें सकुशल निकाला जा सकता है.
अखिलेश यादव की सरकार में श्रम राज्य मंत्री रहे शाहिद मंजूर का परिवार बीते दिनों लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट हादसे में फंसा हुआ है. हादसे के लिए शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे को जिम्मेदार बताया जा रहा है. हादसे की शिकार पीड़िता ने अपने बेटे का नाम शाहिद मंजूर रखा है। उधर, लखनऊ से मिले इनपुट के बाद देर रात पुलिस मेरठ के जलीकोठी स्थित शाहिद मंजूर के घर पहुंची. वहां शाहिद और नवाजिश से काफी देर तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस देर रात नवाजिश को लखनऊ ले गई। जहां आज उनसे पूछताछ की जाएगी। वहीं पुलिस ने विधायक के परिवार को शहर से बाहर नहीं जाने का नोटिस भी दिया है.
चर्चा है कि जो अलाया अपार्टमेंट गिरा है वह सपा सरकार के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे व भतीजे तारिक की जमीन पर बना था. अपार्टमेंट बनाने का काम कुख्यात बिल्डर यजदान को दिया गया था। इसका करार पूर्व मंत्री के बेटे व भतीजे ने बिल्डर फहाद यजदानी से किया था। इसके बाद दोनों में फ्लैट बांट दिए गए। लखनऊ से निर्देश के बाद मेरठ पुलिस देर रात विधायक के बेटे को उठा ले गई. लेकिन उसका भतीजा तारिक अभी फरार है। देर रात पुलिस ने तारिक को पकड़ने के लिए किठौर और माछरा में छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला. शाहिद मंजूर ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि वह भतीजे को सामने लाएंगे।
यह जमीन मंत्री के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक ने 2003 में खरीदी थी। नवाजिश मंजूर की यजदानी बिल्डर के निदेशक फहद यजदानी से काफी दोस्ती है। इस वजह से मंत्री के बेटे और भतीजे ने यज़्दान बिल्डेन के साथ एक समझौता किया। समझौते के बाद यजदान बिल्डर ने भवन का निर्माण करवाया। इमारत में पेंटा हाउस और चौथी मंजिल का फ्लैट शाहिद मंजूर का था। नवाजिश ने इस बिल्डिंग का नाम अपनी बेटी के नाम पर अलाया रखा है।
बेसमेंट में पाइप डालने से हुआ हादसा :
मेरठ के शाहिद मंजूर ने ही यह पेंट हाउस बनवाया था. इतना ही नहीं यह भी बताया गया कि शाहिद मंजूर बिल्डिंग के बेसमेंट में पाइप बिछाने का काम करवा रहा था. यह काम पिछले तीन दिनों से चल रहा था। युवती ने इसका विरोध भी किया। एक दिन पहले विरोध करने पर बवाल हो गया था।
शाहिद मंजूर से भी पूछताछ:
लखनऊ से इनपुट मिलने के बाद देर रात मेरठ पुलिस भी शाहिद मंजूर के घर पूछताछ के लिए पहुंची. पुलिस ने उनके बेटे नवाजिश मंजूर से पूछताछ की। फिर उसे लखनऊ ले जाया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ है उसे यजदान बिल्डर ने बनाया था।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Lucknow News: Mother and wife of SP leader Abbas Haider killed in Lucknow accident, FIR against SP MLA’s son and Yazdan builders
Thanks!