LPG Price Reduced: रक्षाबंधन के दिन महज 750 रुपये में भी मिलेगा LPG सिलेंडर, जानिए कैसे

LPG Price Reduced: कंपोजिट सिलेंडर में केवल 10 किलोग्राम ही गैस रहती है और इसमें गैस दिखती भी है. 10 किलोग्राम वाले कंपोजिट सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 750 रुपये है.

रक्षाबंधन की तारीख को लेकर भले ही इस साल दुविधा की स्थिति है, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर आपको 750 रुपये में भी मिलेगा. हम बात कर रहे हैं कंपोजिट सिलेंडर के दाम की. इस सिलेंडर में केवल 10 किलोग्राम ही गैस रहती है और इसमें गैस दिखती भी है.

1 अगस्त को केवल कमर्शियल सिलेंडर हुए थे सस्ते
गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 जुलाई को बदले थे. 1 अगस्त को केवल कमर्शियल सिलेंडर के दाम ही सस्ते हुए थे.

प्रमुख शहरों में 10 किलोग्राम वाले कंपोजिट सिलेंडर के दाम

  • दिल्ली- 750 रुपये
  • मुंबई- 750 रुपये
  • कोलकाता- 765 रुपये
  • चेन्नई- 761 रुपये
  • लखनऊ- 777 रुपये
  • जयपुर- 753 रुपये
  • पटना- 817 रुपये
  • इंदौर- 770 रुपये
  • अहमदाबाद- 755 रुपये
  • पुणे- 752 रुपये
  • गोरखपुर- 794 रुपये
  • भोपाल- 755 रुपये
  • आगरा- 761 रुपये
  • रांची- 798 रुपये
  • प्रमुख शहरों में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम (राउंड फिगर में)
  • लेह- 1299 रुपये
  • आईजोल- 1205 रुपये
  • श्रीनगर- 1169 रुपये
  • पटना- 1142.5 रुपये
  • कन्या कुमारी- 1137 रुपये
  • अंडमान- 1129 रुपये
  • रांची- 1110.5 रुपये
  • शिमला- 1097.5 रुपये
  • डिब्रूगढ़- 1095 रुपये
  • लखनऊ- 1090.5 रुपये
  • उदयपुर- 1084.5 रुपये
  • इंदौर- 1081 रुपये
  • कोलकाता- 1079 रुपये
  • देहरादून- 1072 रुपये
  • चेन्नई- 1068.5 रुपये
  • आगरा- 1065.5 रुपये
  • चंडीगढ़- 1062.5 रुपये
  • विशाखापट्टनम- 1061 रुपये
  • अहमदाबाद- 1060 रुपये
  • भोपाल- 1058.5 रुपये
  • जयपुर- 1056.5 रुपये
  • बेंगलुरू- 1055.5 रुपये
  • दिल्ली- 1053 रुपये
  • मुंबई- 1052.5 रुपये

कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 36 रुपये सस्ता
बता दें कि हाल ही में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 36 रुपये घटाकर 1,976.50 रुपये कर दी गई है. कमर्शियल एलपीजी का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा किया जाता है. मई के बाद से कमर्शियल एलपीजी दरों में यह चौथी कटौती है. कुल मिलाकर कीमतों में प्रति सिलेंडर 377.50 रुपये की कमी हुई है.

ये भी पढ़ें- 

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं 
उल्लेखनीय है कि घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: LPG Price Reduced: LPG cylinder will also be available for just Rs 750 on the day of Rakshabandhan, know how

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *