LPG Cylinder Price: महीने के पहले द‍िन आई बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए अपने शहर के रेट

LPG Cylinder Price: महीने के पहले द‍िन एलपीजी गैस स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमत में बड़ी ग‍िरावट आई है. दूसरी तरफ तीन महीने से भी ज्‍यादा समय से पेट्रोल-डीजल के रेट में स्‍थ‍िरता बनी हुई है. इससे आम आदमी को बड़ी राहत म‍िली है. इस बार एलपीजी स‍िलेंडर के रेट में 91.5 रुपये की ग‍िरावट आई है. 1 स‍ितंबर 2022 को इंड‍ियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से जारी कीमतों के अनुसार राजधानी द‍िल्‍ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) 91.5 रुपये सस्ता हो गया. स‍िलेंडर के ल‍िए आज से 1885 रुपये चुकाने होंगे. पहले यह स‍िलेंडर 1976.50 रुपये का था.

आज के ताजा रेट

यह लगातार पांचवा मौका है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी आई है. मई में 2354 रुपये की र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने वाला 19 क‍िलो का स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1885 का हो गया है. राजधानी द‍िल्‍ली में अब इसके ल‍िए 1976.50 की बजाय 1885 रुपये देने होंगे. इसी तरह कोलकाता में 2095.50 के बजाय 1995.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 के बजाय 1844 रुपये और चेन्‍नई में 2141 के बजाय 2045 रुपये देने होंगे. 14.2 क‍िलो वाला गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1053 रुपये का म‍िल रहा है.

लगातार पांचवी बार कम हुआ रेट

कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में लगातार पांचवी बार ग‍िरावट देखी गई है. 19 मई 2022 को 2354 रुपये की र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने वाला गैस स‍िलेंडर 1 जून को 2219 रुपये का हुआ. इसके एक महीने बाद स‍िलेंडर की कीमत में 98 रुपये की कमी आई और यह 2021 रुपये का हो गया. 6 जुलाई को तेल कंपन‍ियों ने इस स‍िलेंडर की कीमत घटाकर 2012.50 रुपये कर दी. 1 अगस्‍त 2022 से यह स‍िलेंडर 1976.50 रुपये का म‍िलने लगा. अब 1 स‍ितंबर को 1885 रुपये का हो गया. कीमत में लगातार ग‍िरावट आने से महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को राहत म‍िली है.

200 रुपये प्रत‍ि स‍िलेंडर की सब्‍सिडी

प‍िछले द‍िनों सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के ल‍िए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये प्रत‍ि स‍िलेंडर की सब्‍सिडी देने का ऐलान क‍िया था. यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक ही मिलेगी. सरकार के इस कदम से 9 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है.

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: LPG Cylinder Price: Big news came on the first day of the month, LPG gas cylinder became cheaper, know the rate of your city

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *