(Latest) Yo WhatsApp Download – यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें – 2022

Yo WhatsApp: यो व्हाट्सएप – अगर आपको भी यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज हम इस आर्टिकल में आपको Yo WhatsApp Download, Install और Update करना सिखायेंगे, साथ ही यो व्हाट्सएप के बारे मे रोचक व उपयोगी जानकारी भी आपके साथ साझा करेंगे.

अगर आप Normal WhatsApp चलाकर बोर हो चुके है और अगर आपको YOWhatsApp Download करना है तो यहाँ आपको Latest Yo WhatsApp Download Link देंगे जिसकी मदद से आप इसे तुरंत यो व्हाट्सएप डाउनलोड, इनस्टॉल और अपडेट कर पाएंगे.

यो व्हाट्सएप क्या है? – Yo WhatsApp In Hindi?

यो व्हाट्सएप एक क्लोन/मोड एप है जिसे ओरिजिनल व्हाट्सएप को मॉडिफाई करके बनाया गया है. इसे एक सॉफ्टवेर डेवेलपर Yousef Al Basha ने बनाया था इसलिए इसका नाम Yo WhatsApp रखा. ये original WhatsApp से बहुत ज्यादा एडवांस एप है. इसमें आपको बहुत सारे ऐसे लेटेस्ट फीचर मिलते है जो आपको नार्मल व्हाट्सएप में देखने को नही मिलते.

हलाकि Yo WhatsApp की देखरेख ऑफिसियल व्हाट्सएप की टीम नही करती ना ही इसे बनाने वाले Yousef Al Basha करते है बल्कि इस मोड़ एप की देखभाल FM WhatsApp की टीम करती है.

App NameYo WhatsApp APK
VersionLatest Version (v19.85)
Size50.6 MB
Total Downloads400,000+
RequirementAndroid 4.0 and higher
Last Updated2 day ago

यो व्हाट्सएप एक क्लोन/मोड एप है इसलिए ये किसी Play Store के नियमो का पालन नही करता. Yo WhatsApp Mobile App किसी Play Store या App Store से Download नही कर सकते. लेकिन आप इसे webpuran से download कर सकते है. कुछ लोग इसे यू व्हाट्सएप के नाम से भी जानते है इसलिए आप अभी यू व्हाट्सएप डाउनलोड करें.

अगर आपको इसी तरह के दुसरे WhatsApp Download करना है तो आप नीचे दिए हुए लिंक से कर सकते है.

यो व्हाट्सएप इंस्टाल कैसे करे?

उपर दिए लिंक से Latest YO WhatsApp Download करने के बाद आप इसे बड़ी आसानी से अपने फ़ोन में Install कर सकते है. आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके यो व्हाट्सएप इंस्टाल कर सकते है.

सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर Unknown Source से एप इनस्टॉल करने की परमिशन चालू करे. अगर आपने पहले से इसे ओपन रखा है तो आपको कुछ करने की ज़रूरत नही है. अब इन Steps को Follow करे.

Step 1: अपने File Manager में जाकर YO WhatsApp की File पर क्लिक करे और इनस्टॉल

Step 2: अब Install Button पर क्लिक करके यो व्हाट्सएप को फ़ोन में इनस्टॉल करे.

Step 3: अब एप को खोले और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करे.

Step 4: सभी ज़रूरी परमिशन Allow करे.

अब आप यो व्हाट्सएप यूज़ कर सकते है.

यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे?

Normal WhatsApp की तरह YO WhatsApp को Play Store से अपडेट नही कर सकते. इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट से इसे फिर से Download करना होगा. और बिना पहले वाले version को uninstall किये नए version को Install करना होगा.

यो व्हाट्सएप और नार्मल WhatsApp में फर्क क्या है?

FEATUREYOWHATSAPPWHATSAPP
Hide Online StatusX
Airplane ModeX
Add Custom Fonts/StickersX
Status Character LengthMaximum 255Maximum 139
Themes SupportedX
DND ModeX
Freeze Last SeenX
Disable Forwarded TagX
Disable/Customize CallingX
Anti-Delete Status/MessagesX
Security LockX
Fully CustomizeX

Yo WhatsApp FAQ’s

यो व्हात्सप्प डाउनलोड कैसे करे?

  • YO WhatsApp को Install कैसे करें?
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फाइल मैनेजर में जाना होगा।
  • वहां जाने के बाद आपको APK Folder मैं YO WhatsApp के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आप से परमिशन मांगी जाएगी आपको यैस के विकल्प पर क्लिक करना है।

यो व्हाट्सएप कौन सा है?

यो व्हाट्सएप आधिकारिक व्हाट्सएप का एक मोड एप है जिसे एक स्वतंत्र डेवेलपर Yousef Al Basha ने बनाया था और डेवेलपेर के नाम के आधार पर ही व्हाट्सएप के इस मोड का नाम यो व्हाट्सएप रख दिया गया। मोड अप्प का मतलब है की पहले से उपलब्ध किसी एप मे कुछ बदलाव करके या कुछ नए फीचर जोड़कर या कुछ फीचर हटाकर एप को बनाना

Yo व्हाट्सएप कैसे अपडेट करें?

यो व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करेंयो व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए इसकी सेटिंग में जाएं और यहां Updates के ऑप्शन पर क्लिक करें, New Version अवेलेबल होने पर इसे अपडेट करें। या आप Google पर सर्च करके भी यो व्हात्सप्प का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इसे इंस्टॉल कर YoWhatsapp को Update कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *