15 मई तक WhatsApp अपडेट न लेने वालों के साथ क्या होगा, जान लीजिए..
WhatsApp: 15 मई तक जो यूजर वॉट्सऐप का प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़ा अपडेट नहीं लेंगे, उनके अकाउंट को सेवाओं के मामले में सीमित किया जा सकता है.
वॉट्सऐप (Whatsapp) पर आजकल दिन में कम से कम एक बार आपको प्राइवेसी पॉलिसी का अपडेट लेने वाला मेसेज जरूर दिखता होगा। वॉट्सऐप पिछले साल से अपने यूजर्स के पीछे पड़ा है कि वो प्राइवेसी की शर्तों में बदलाव वाला अपडेट स्वीकार कर लें. वॉट्सऐप ने इस अपडेट के लिए आखिरी तारीख 15 मई 2021 दे रखी है। हाल में वॉट्सऐप ने ऐलान किया है कि जो यूजर 15 मई तक अपडेट नहीं लेंगे, उनका अकाउंट डिलीट तो नहीं किया जाएगा।
- लेकिन क्या वाकई उसके बाद कुछ भी नहीं बदलेगा?
- क्या ऐसे यूजर्स के लिए वॉट्सऐप सिर्फ सीमित रूप से ही उपलब्ध होगा?
इन जैसे सवालों के जवाब के साथ आइए ये भी जान लेते हैं कि क्या है वॉट्सऐप की ये प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट, और वॉट्सऐप अकाउंट के सीमित होने का क्या मतलब है?
अगर नहीं लिया अपडेट तो क्या होगा?
वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग में विस्तार से बताया है कि जिस यूजर ने नया सिक्योरिटी अपडेट नहीं लिया तो उसके साथ आगे चलकर क्या होगा. अपडेटेट पॉलिसी स्वीकार न करने वाले वॉट्सऐप यूजर को सीमित सुविधाएं ही मिलेंगी। हालांकि ऐसा सभी यूजर्स के साथ एक साथ नहीं होगा। लेकिन अपडेट न लेने पर देर-सबेर ऐसा ही होगा। ऐसे यूजर्स अपनी चैट लिस्ट तक नहीं पहुंच पाएंगे। हालांकि ये यूजर इनकमिंग फोन कॉल और वीडियो कॉल रिसीव कर सकेंगे। अगर आपको कोई नोटिफिकेशन आया है तो उस पर आप रेस्पॉन्ड कर सकेंगे। मतलब सीधे किसी को कॉल नहीं कर सकेंगे। लेकिन अगर किसी की मिस्ड ऑडियो या वीडियो कॉल है तो उसे कॉल कर सकते हैं।
इसके कुछ हफ्ते बाद ऐसे यूजर्स की इनकमिंग कॉल और मेसेज भी बंद कर दिए जाएंगे। वॉट्सऐप फोन पर मेसेज और कॉल के अपडेट भेजना भी बंद कर देगा। मतलब वॉट्सएप कंडम हो जाएगा।
ऐसे हाल में अगर आपको अपनी चैट और बाकी चीजों को वॉट्सऐप से डाउनलोड करना है तो यहां पर क्लिक करके मदद पा सकते हैं. वॉट्सऐप खुद किसी का भी अकाउंट डिलीट नहीं करेगा. हालांकि अगर किसी ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया तो उसका किसी भी तरह का बैकअप वॉट्सएप उपलब्ध नहीं कराएगा।
वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई से बदल रही है. सिर्फ वही लोग वॉट्सऐप को पूरी तरह इस्तेमाल कर पाएंगे जो उसकी नई शर्तों के लिए हामी भरेंगे।
पिछले साल से हो रही है प्राइवेसी अपडेट की कोशिश
वॉट्सऐप अपनी “प्राइवेसी पॉलिसी” और “टर्म्स ऑफ़ सर्विस” अपडेट करने की कोशिशें काफी समय से कर रहा है. अपनी सेवा-शर्तें बदलने की घोषणा तो उसने साल की शुरुआत में ही कर दी थी। फिर 8 फरवरी तक का अल्टीमेटम भी दिया. हालांकि इसके बाद सरकार और यूजर्स के दबाव में गाहे-बगाहे समयसीमा बढ़ाता रहा. मामला कोर्ट भी पहुंचा. अब उसने फाइनल डेडलाइन दे दी है. अब वॉट्सऐप का साफ कहना है – MY WAY OR HIGHWAY मतलब मेरी बात मानो या फिर अपना देख लो.
वॉट्सऐप के टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी में क्या बदला है?
वॉट्सऐप अब फ़ेसबुक के कंट्रोल में है. और ये कंपनी अपनी सारी प्रॉपर्टीज को एकदूसरे से जोड़ने में लगी है. कुछ महीने पहले ही फ़ेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज का आपसी विलय इसी का नतीजा था. मतलब अब दोनों के मेसेज बॉक्स एक ही हैं. अब वॉट्सऐप यूजर्स का डेटा भी फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ शेयर किया जाएगा। नई पॉलिसी में इस बारे में भी जानकारी है कि वॉट्सऐप कैसे यूजर्स के डेटा को प्रोसेस करता है. और कैसे वॉट्सऐप बिज़नेस फ़ेसबुक की सर्विसेज़ को इस्तेमाल करके अपनी चैट्स को स्टोर कर सकते हैं.
वॉट्सऐप ये जानकारियां फ़ेसबुक से साझा करेगा
वॉट्सऐप की पुरानी प्राइवेसी पॉलिसी में आपके पास ये आजादी थी कि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट की जानकारी को फ़ेसबुक के साथ साझा होने से रोक सकते थे. मगर नई पॉलिसी में इस बात की गुंजाइश खत्म हो गई है। मतलब कि वॉट्सऐप वाली जानकारी फ़ेसबुक के पास जाएगी ही जाएगी. आसान शब्दों में समझिए, वॉट्सऐप की तरफ़ से फ़ेसबुक के पास मोटामोटी ये सब जाएगा।
- आपके वॉट्सऐप अकाउंट के रजिस्ट्रेशन की जानकारी, जैसे आपका मोबाइल नंबर
- वॉट्सऐप पेमेंट का इस्तेमाल करके खरीदारी का ब्योरा
- आप वॉट्सऐप पर दूसरे के बिज़नेस अकाउंट से किस तरह बातचीत करते हैं
- आपके मोबाइल फोन से जुड़ी जानकारी जैसे कि आपके फोन का हार्डवेयर मॉडल, ऑपरेटिंग सिस्टम, बैटरी लेवल, मोबाइल नेटवर्क, सिग्नल स्ट्रेंथ, टाइम ज़ोन, वग़ैरह-वग़ैरह
- आपका IP अड्रेस, जो आपकी लोकेशन बताता है.
तो क्या हमारे मेसेज भी पढ़ लेंगे?
फ़िलहाल तो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की वजह से वॉट्सऐप आपके नॉर्मल मैसेज नहीं पढ़ सकता. और ये बात नई वाली प्राइवेसी पॉलिसी में भी लिखी हुई है. तो जब वॉट्सऐप आपके मैसेज पढ़ ही नहीं सकता तो फ़ेसबुक से साझा भी नहीं कर सकता. अब एंड टु एंड एन्क्रिप्शन समझ लें. आप जो मैसेज भेजते हैं, वो सामने वाले के पढ़ने से पहले वॉट्सऐप के सर्वर पर जाता है. मगर मेसेज पर ताला लगा रहता है. इस ताले की चाभी उस शख्स के पास वॉट्सऐप अकाउंट में होती है, जिसे यह भेजा गया है. मैसेज जैसे ही दूसरे यूजर की डिवाइस पर पहुंचता है, डिक्रिप्ट यानी खुल जाता है. मतलब एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस के बीच अगर कोई कटिया डालकर इसे पढ़ना चाहे तो पढ़ नहीं सकता. यहां तक कि वॉट्सऐप भी नहीं. ऐसा उसका दावा है.
वॉट्सऐप पर बिजनेस अकाउंट ऐसे काम करता है.
तो फिर अब क्या बदलेगा?
वॉट्सऐप ये सारी कवायद अपने बिजनेस अकाउंट्स के लिए कर रहा है. वॉट्सऐप चाहता है कि जो लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करते हैं, उनका डेटा फेसबुक को उपलब्ध कराया जाए. इसे कुछ ऐसे समझिए कि जब आप किसी कॉल सेंटर को कॉल करते हैं तो बात शुरू होने से पहले आपको बताया जाता है कि आपकी कॉल ट्रेनिंग वग़ैरह के लिए रिकार्ड की जा सकती है. बस कुछ ऐसा ही हाल वॉट्सऐप बिज़नेस पर बात करने का हो सकता है. वॉट्सऐप का नया पॉलिसी अपडेट कहता है कि वॉट्सऐप बिज़नेस अकाउंट पर आपसे की हुई बातचीत और दूसरी जानकारी फ़ेसबुक के साथ साझा की जा सकती है. वॉट्सऐप इस बात की ही इज़ाजत आपसे बार-बार मांग रहा है.
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इस सब जानकारी का फेसबुक क्या करेगा? फेसबुक इस जानकारी के हिसाब से आपको विज्ञापन दिखाएगा. तरह के ऑफर दिखाकर लुभाएगा. कुल मिलाकर पूरी मशक्कत पैसे कमाने के लिए हो रही है.
Know what will happen to those who do not take WhatsApp updates till 15 May