- ई गन्ना एप 2021 22
- www.caneup.in 2021-22
- ganna parchi calendar apps
- गन्ना पर्ची कैलेंडर 2021-2022
- www.caneup.in 2021-22 calendar
- ganna parchi calendar 2021_22
- ganna parchi calendar app 2021
- up cane. gov. in
thekisaan net, kisaan.net, mykisaan.net, e-ganna parchi calendar 2021, e ganna, sugarcane farmer, up enquiry cane- kisan net पर नहीं इस बार ई-गन्ना पर देखें गन्ना पर्ची कैलेंडर 2021 सरकार नें गन्ना किसानों (ganna kisaan) के हितो को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा आरंभ की है, अर्थात एक वेबसाइट (https://enquiry.caneup.in) शुरू की है, जिसके …
सरकार नें गन्ना किसानों (ganna kisaan) के हितो को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा आरंभ की है, अर्थात एक वेबसाइट (https://enquiry.caneup.in) शुरू की है, जिसके माध्यम से सभी गन्ना किसान (ganna kisaan) इस वेबसाइट पर अपनी गन्ना सप्लाई से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है । इसके द्वारा गन्ना कृषक किसी भी जगह बैठकर इन्टरनेट के माध्यम से अपनी चीनी मिल से सम्बंधित सर्वे, पर्ची निर्गमन, तौल, भुगतान एवं विकास सम्बंधी समस्त जानकारियां प्राप्त कर सकते है, जिससे गन्ना किसानों के समय की बचत के साथ-साथ धन व्यय में कमी आयेगी । आइये आगे जानते है, कि आप अपनी गन्ना पर्ची कैसे देख सकते है ?
Table of Contents
किसान गन्ना कैलेंडर (Ganna Calendar)
अभी तक गन्ना किसानों को भुगतान प्राप्त करनें में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, किसानों को मिलनें वाले इस धन के लिए कार्यालयों में कई बार जाना पड़ता था, जिससे किसानों के अन्दर निरंतर निराशा उत्पन्न होती जा रही थी | समय से भुगतान न प्राप्त होनें पर इसका सीधा प्रभाव फसल पर पड़ रहा था | किसानों की इस समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा यह सुविधा प्रारंभ की गयी है | अब गन्ने की पर्चियों की पूरी जानकारी वेबसाइट (https://enquiry.caneup.in) के माध्यम से मोबाइल, कंप्यूटर अथवा साइबर कैफे से प्राप्त कर सकते है ।
kisaan.net पर गन्ना पर्ची कैसे देखें
- सबसे पहले आपको गूगल में https://enquiry.caneup.in/ ओपन करे
- https://enquiry.caneup.in/ वेबसाइट ओपन करे
- https://enquiry.caneup.in/ वेबसाइट ओपन करे
- https://enquiry.caneup.in/ वेबसाइट पर जिला फैक्टरी, और गांव व् किसान कोड डाले
यहाँ आपको हमनें ऑनलाइन गन्ना पर्ची और कैलेंडर (Calendar) देखनें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |