मवाना। ग्राम मवाना खुर्द के निर्मला फार्म हाउस में सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसान मोर्चा के किसान मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी एवं जिला महमंत्री भवर सिंह तोमर ने आगामी 100 दिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय त्यागी व् संचालन पप्पू गुर्जर ने किया। आज किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय त्यागी ने सभी मंडलो की कार्यकारणी भी घोषित की। और सभी नवनियुक्त मंडल पदधिकारो को शुभकामना दी।
बैठक में जिला मीडिया प्रभारी सचिन त्यागी, सह मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, दयाल त्यागी, उपेन्दर चौधरी, महामंत्री विक्रांत अहलावत, तेजबहादुर, नीरज नागर, बिजेन्दर चौधरी, सचिन चौधरी, संदीप त्यागी आदि उपस्थित रहे।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions