Kedarnath Yatra 2023: बाबा केदार के दर्शन को पहुंचे अभिनेता Akshay Kumar, केदारनाथ क्षेत्र का किया भ्रमण
Kedarnath Yatra 2023: Actor Akshay Kumar reached Baba Kedar’s darshan, visited Kedarnath area
उत्तराखंड: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा केदार के दर्शन किए। इन दिनों खिलाड़ी अक्षय कुमार उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं। साथ ही उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र का भ्रमण भी किया।
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट विगत 25 अप्रैल को दर्शनार्थ खोले गए थे। इस दौरान अक्षय कुमार को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। अक्षय कुमार के साथ लोगों ने सेल्फी भी खिंचवाई।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी/ केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेन्द्र सिंह ने फिल्म अभिनेता को बाबा केदारनाथ का प्रसाद, भस्म तथा रूद्राक्ष माला भेंट की। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता ने कहा कि केदारनाथ धाम के दर्शन कर वह अविभूत हैं।
उन्होंने दर्शन के पश्चात तीर्थयात्रियों तथा उपस्थिति जनमानस का अभिवादन किया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता के पारिवारिक मित्र सुमित अदालका भी केदारनाथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आज शाम फिल्म अभिनेता, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून मुख्य सेवक सदन में भेंट करेंगे।
अभिनेत्री सारा अली खान भी पहुंची थीं केदारनाथ
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री सारा अली खान भी केदारनाथ पहुंची थीं। वह यहां दो दिन तक रुकी थीं।
Link Sorce – jagran.com