[जाने] कश्मीरी पंडितों का पलायन कब हुआ था | Kashmiri Pandito Ka Palayan Kab Hua

कश्मीरी पंडितों का पलायन

कश्मीरी पंडितों का पलायन कब हुआ था? | Kashmiri Pandito Ka Palayan Kab Hua

कश्मीरी पंडितो का पलायन (Kashmiri Pandito Ka Palayan ) 19 जनवरी 1990 में हुआ था। इस दिन 1990 में कश्मीरी पंडित के लिए यह काला दिन था क्यूंकि 5 लाख से अधिक कश्मीरी पंडित को उन ही के घर और अपने शहर से बेदखल कर दिया गया था।

ये बात सच है कि कश्मीरी पंडितों का पलायन 19 जनवरी 1990 को शुरू हुआ. लेकिन उससे भी बड़ा सच ये है कि, इस पलायन की पृष्ठभूमि पिछले 10 वर्षों में तैयार हुई थी. इन 10 वर्षों में 9 साल 11 महीने तक देश में कांग्रेस की सरकार थी. लेकिन कांग्रेस का कहना है कि इस नरसंहार के लिए उसके 9 साल 11 महीने जिम्मेदार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *