Kasganj News : कासगंज जिले में दीवार गिरने से हादसे में एक भाई और दो बहनों की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों शव गांव पहुंचे तो गांव में चीत्कार मच गई। हर किसी की आंखे नम दिखी। शवों के अंतिम दर्शन के लिये ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। अंतिम संस्कार में गांव के लोगों सहित आसपास के गांव से भी लोग शामिल हुए। ग्रामीण पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।
यहां जैसे ही एक ही चिता पर भाई और बहनों के तीनों शवों को रखा गया। दृश्य देखकर एक बार फिर चीत्कार मच गई। हर व्यक्ति की आंखें नम हो उठीं। लोगों की जबान पर एक ही शब्द रहा, ‘तीनों इस धरती पर आए तो अलग-अलग लेकिन इतनी कम उम्र में एक साथ दुनिया छोड़ गए’। सामने तीनों की चिताएं जल उठी।
इससे पहले ग्रामीणों ने गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर मैनपुरी-बदायूं हाईवे पर थाना गांव के पास शवों को रखकर प्रदर्शन करने लगे। इससे हाईवे जाम हो गया और यातायात बाधित हो गया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी।
जाम की सूचना पर एसडीएम रवेंद्र कुमार, तहसीलदार अरविंद गौतम व नायब तहसीलदार मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने ग्रामीणों से बात की और परिवार को हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिया। इसके ग्रामीण मानें और रास्ता खाली किया। पुलिस टीम ने मौर्चा संभाला और यातायात को सुचारू कराया।
एसडीएम रवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को बाल विकास योजना, विधवा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना सहित सरकारी योजनाओं के माध्यम से हर संभव मदद की जाएगी। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण तीनों शवों को लेकर अन्त्येष्टि स्थल पर पहुंचे।

Table of Contents
कासगंज के पटियाली का मामला
आपको बता दें कि मामला कासगंज के पटियाली क्षेत्र के ग्राम नीवलपुर का है. जहां रविवार सुबह निर्माणाधीन दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसमें एक नाबालिग बच्ची संगीता उर्फ स्नेहलता पुत्री राम लढ़ेते की मौत हो गई. वहीं, मृतका के पिता राम लढ़ेते और भाई योगेन्द्र एवं बहन कपूरी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में लोग तत्काल फर्रुखाबाद निजी चिकित्सालय ले कर गए. जहां अस्पताल ले जाते समय मृतका के भाई योगेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, घायल कपूरी की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि एक परिवार में हुई तीन मौतों से कोहराम मचा हुआ है.
चार दिन पहले ही खड़ी की गई थी नई दीवार
दरअसल, कासगंज के पटियाली क्षेत्र के ग्राम नीवलपुर में जोगराज सिंह पुत्र बहोरन सिंह के घर का निर्माण कार्य चल रहा था. जानकारी के मुताबिक अभी चार दिन पहले ही दीवार खड़ी की गई थी. आज रविवार सुबह अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई. इसकी जद में आने से पड़ोस के घर में दीवार के पास रामलढ़ेते पुत्र नैनसुख, योगेन्द्र यादव पुत्र रामलड़ैते, संगीता पुत्री रामलड़ैते, कपूरी पुत्री रामलढ़ेते नीव की खुदाई कर रहे थे. तभी अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई. इस दौरान सभी उसमें दब गए. हादसे में संगीता उर्फ स्नेहलता की मौके पर ही मौत हो गयी.
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Kasganj News: Dead bodies of brothers and sisters burnt on a pyre, the whole village in sorrow, tears flowed from every eye
Thanks!