Kanwar Yatra 2022 | डीएम-एसएसपी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं रहे

सरधना | करीब दो वर्ष बाद जुलाई माह में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022) शुरू होनी है जिसकी तैयारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरू कर दी है। रविवार को डीएम दीपक मीणा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने आए। सलावा से नानू पुल तक उन्होंने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि कांवड़ यात्रा में काफी कम समय शेष रह गया है जिसके चलते उसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में रविवार को कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। कई जगह सड़क जर्जर हो रही है। उसकी मरम्मत का कार्य कराने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए जाएंगे।

इसके अलावा अन्य व्यवस्थाएं भी देखी गईं। पेयजल के लिए नल, बिजली आपूर्ति के लिए कहां-कहां पोल लगने हैं, कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए क्या-क्या इंतजाम करने हैं इसकी व्यवस्था भी देखी गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही कांवड़ यात्रा को लेकर जिले पर एक मीटिंग होगी। उसमें इन सब मुद्दों पर बात होगी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। अभी सर्वे चल रहा है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *