कानपुर खबर : यूपी के कानपुर में एक महिला ने अपने पति ही के खास दोस्त पर उसकी अश्लील वीडियो बना कर ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया है. अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
कानपुर के बर्रा 4 निवासी महिला ने अपने पति के एक खास मित्र पर आरोप लगाया है कि उसने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर उसे पिला दी थी। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना कर लगातार ब्लैक मेल करता रहा. महिला ने बताया कि उसकी की शादी 2013 में इलाहाबााद निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव से हुई थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति शराब और जुए का लती है.
पति का दोस्त सोनू पति के साथ रोजाना घर आता था और दोनों शराब पीते थे. एक दिन मौका पा कर आरोपी ने पीड़िता को जबरन शराब पिला कर नशे में कर दिया इसके बाद दुष्कर्म किया साथ ही इसका वीडियो बनाकर लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा. इस मामले में अब पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ बर्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.