जिओ फोन 3 कैसे खरीदें – JIO Phone 3 Online Booking Details in Hindi | jio phone 3 flipkart

Jio Phone 3 Booking and Online Purchase – जिओ फ़ोन 3 खरीदने के लिए आपको क्या करना होगा वह हम आपको आज बता रहे हैं। साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे की जिओ फोन 3 फ्लिपकार्ट (jio phone 3 flipkart) पर उपलब्ध है या अमेज़न पर। इसके साथ हम आपको जिओ फोन 3 की कीमत यानि प्राइस बताएँगे और साथ ही इसके लांच डेट के बारे में भी बात करेंगे। जानिये की जिओ फोन 3 कब लांच होगा और कैसे खरीद सकते हैं।

जिओ फोन 3 ऑनलाइन कैसे खरीदें ? – Book JIO Phone 3 Online

जिओ का 5g फ़ोन बाज़ार में लांच होने वाला है और कोई भी ग्राहक ऑनलाइन फ़ोन खरीदने के लिए जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट या अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन कर सकता है। जानिये इसका पूरा तरीका नीचे।

इस फ़ोन को खरीदने के लिए आपके पास तीन तरीके हैं –

  • फ्लिपकार्ट से बुकिंग करें
  • अमेज़न पर ख़रीदे
  • जिओ की वेबसाइट पर जाकर फ़ोन बुक करें

तीनो तरीकों को हम नीचे विस्तार में बता रहे हैं।

JIO Phone 3 Online Booking Details in Hindi

Book Jio Phone 3 5g on official website of JIO

  • सबसे पहले आप जिओ की वेबसाइट पर जाएँ
  • वहां ऑनलाइन जिओ फ़ोन 3 खरीदने के लिंक पर जाएँ
  • नोटिफाई मी के लिंक पर क्लिक करें
  • अपना ईमेल या मोबाइल नंबर डालें
  • आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा
  • जिओ फ़ोन 3 ऑनलाइन बुकिंग के लिए लांच के दिन वहां जाएँ
  • पेमेंट करें और जिओ फ़ोन 3 ख़रीदे

Buy Jio Phone 3 5g on Amazon

  • अमेज़न की वेबसाइट या ऐप में जाएँ
  • मोबाइल फ़ोन के सेक्शन में जाएँ
  • यदि आपको JIO Phone 3 का प्री आर्डर लिंक मिले तो उसपर क्लिक करें
  • लॉगिन करें और Pre-Order Jio Phone 3 के बटन पर क्लिक कर दे
  • इस तरह आप अमेज़न पर जिओ फ़ोन 3 खरीद सकते हैं।

Buy Jio Phone 3 on Flipkart

  • फ्लिपकार्ट के वेबसाइट या ऐप में जाएँ
  • यदि उपलब्ध हो , तो वहां जिओ फ़ोन 3 के बैनर पर जाएँ
  • इसके बाद वहां notify me के बटन पर क्लिक करें
  • अपना ईमेल और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
  • जिओ फ़ोन 3 लांच होते ही आपको नोटिफिकेशन आएगा
  • वहां जाकर ऑनलाइन Jio Phone 3 खरीदें

JIO Phone 3 Price Details

जिओ फ़ोन 3 की कीमत क्या है ?

जहाँ तक चर्चा हो रही है , जिओ के नए फ़ोन मॉडल नंबर – जिओ फ़ोन 3 की कीमत चार हज़ार रूपये से पांच हज़ार रूपये के बीच में होनी चाहिए। हालांकि इसको लेकर कोई सटीक कीमत अभी नहीं जारी की गयी है।

अनुमान है की जिओ फ़ोन की प्राइस Rs.4500 हो सकती है।

जिओ फ़ोन 3 कब लांच होगा ?

अभी की जानकारी के हिसाब से जिओ का नया फ़ोन Jio Phone 3 इस साल के अंत तक लांच होगा। अमेज़न , फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोर पर इसके लांच होने की संभावना है। इसके अलावा जिओ स्टोर और जिओ मार्ट पर भी यह फ़ोन उपलब्ध हो सकता है।

जिओ के रिटेल स्टोर , रिलायंस के रिलायंस डिजिटल स्टोर पर भी जिओ फ़ोन 3 ख़रीदा जा सकेगा।

नोट: कृपया अपना व्यक्तिगत विवरण कमेंट में पोस्ट न करें। यह वेबसाइट एक सूचनात्मक वेबसाइट है और आपको सहायता के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। यहां अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

Leave a Comment