Deepak Hooda: दीपक हुड्डा के छक्के ने पुलिसकर्मी को किया घायल, दर्द से तड़पता नजर आया

IPL 2022

Deepak Hooda: IPL 2022 में बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों 14 रनों से हारकर खिताब जीतने की दौड़ से बाहर हो गई. मगर इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज दीपक हुड्डा की खूब चर्चा हो रही है.

दीपक हुड्डा के छक्के से चोटिल हुआ पुलिसकर्मी

दरअसल, इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज दीपक हुड्डा के एक छक्के ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में मैच देख रहे एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. गेंद लगने के बाद ये पुलिसकर्मी दर्द से कराहता हुआ नजर आया.

पुलिसकर्मी दर्द से कराहता आया नजर

आपको बता दे कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पारी के आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने एक जोरदार छक्का जड़ दिया. दीपक हुड्डा ने RCB के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद की गेंद पर ये छक्का लगाया, जो सीधे ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मैच देख रहे एक पुलिसकर्मी के हाथ पर जा लगा.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो ये रहा वीडियो

गेंद लगने के बाद पुलिसकर्मी दर्द से कराहता हुआ नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. स्टैंड्स में खड़ा ये पुलिसकर्मी गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह गेंद को पकड़ नहीं पाया और गेंद जोर से उसके हाथ पर जा लगी.

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *