Xiaomi के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इनविजिबल सेल्फी कैमरा, अगस्त में हो सकता है लॉन्च

Xiaomi के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इनविजिबल सेल्फी कैमरा, अगस्त में हो सकता है लॉन्च

In terms of the appearance of UPC, the upcoming MIX4 will be better, and traces of UPC will not be visible to the naked eye.

Xiaomi आजकल Mi MIX सीरीज के एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इसके ऑफिशियल मॉनिकर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह फोन Mi MIX 4 हो सकता है। अफवाह है कि यह शाओमी का पहला स्मार्टफोन होगा, जो इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। लीक्स्टर Ice Universe के मुताबिक फोन में मिलने वाले इस कैमरे को यूजर आंखों से देख नहीं पाएंगे। इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसर के साथ कंपनी यूजर्स को नेक्स्ट जेनरेशन Mi MIX स्मार्टफोन में फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस देना चाह रही है।

मिलेगा कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन
आइस यूनिवर्स ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि Mi MIX 4 कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन के साथ आ सकता है। वहीं, एक और लीक में दावा किया गया था कि कंपनी इस फोन में यूनीक व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए कस्टम-मेड डिस्प्ले ऑफर करने वाली है।

69 रुपये से ज्यादा हो सकती है कीमत
कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ Mi 11 Ultra इस वक्त शाओमी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। इसमें 6.81 इंच का OLED कर्व्ड एज डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले Quad HD+ रेजॉलूशन के साथ आता है। हाल में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि Mi MIX 4 Mi 11 Ultra से महंगा होगा, लेकिन इसमें कंपनी QHD+ की जगह फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ही ऑफर करेगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 6000 युआन (करीब 69 हजार रुपये) से ज्यागा हो सकती है।

मिल सकती है 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग
Mi MIX 4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 888 या स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट ऑफर कर सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 120 वॉट की वायर्ड और 80 वॉट की वायरलेस चार्जिंग ऑफर करेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो कंपनी इसमें MIUI 13 ओएस दे सकती है।

अगस्त में हो सकता है लॉन्च
फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाओमी अगस्त में एक इवेंट करेगी जिसमें Mi MIX 4 के साथ Mi Pad 5 सीरीज, Mi CC1 और MIUI 13 को पेश किया जा सकता है।

Web Title: Invisible selfie camera in Xiaomi’s new flagship smartphone, may launch in August

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *