International Yoga Day 2021 | घर पर योग और घर-घर योग थीम पर मनेगा योग दिवस
International Yoga Day 2021 | सातवां अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस इस बार भी कोरोना की वजह से डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म (digital media platform) पर मनाया जाएगा। इस साल इस दिवस की थीम ‘घर पर योग और घर-घर योग’ रखी गई है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के औरैया में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी संपन्न कराई जाएंगी। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
7th International Day of Yoga
7th International Yoga Day: PM Modi to address lead event on June 21. On the 7th International Yoga Day, Prime Minister Narendra Modi will address the event on Monday, June 21. This year, the lead event of the International Day of Yoga (IDY) 2021 will be a televised programme because of Covid-19 pandemic.

जिले के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि 21 जून को सातवां अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस (7th International Day of Yoga) मनाया जाएगा। कोरोना की वजह से इस साल भी सभी गतिविधियां डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होंगी। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने सोशल और डिजिटल मीडिया जैस यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्यूटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से योगाभ्यास को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। जिससे लोग प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रतिभाग कर सकें। उन्होंने बताया कि इस साल कॉमन योगा प्रोटोकाल के आधार पर 21 जून को सुबह 7 बजे से 45 मिनट तक योगाभ्यास मनाया जाएगा। योग दिवस घर पर ही मनाए जाने पर बल दिया गया है। इस वर्ष योग दिवस पर आयुष विभाग द्वारा योग दिवस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस बार तीन प्रतियोगिताओं वीडियो कांटेस्ट, योगा आर्ट, लाइव क्विज कराई जाएंगी।
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: International Yoga Day 2021 | Yoga Day will be celebrated on the theme of Yoga at Home and Yoga at Home