International Day of Yoga | हस्तिनापुर में मनाया गया आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
मेरठ। महाभारत कालीन ऐतिहासिक देवनगरी हस्तिनापुर धाम में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) पर मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर मेरठ के प्रांगण में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर चयनित किए गए 75 स्थलों में से एक हस्तिनापुर में योग दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पशुपति कुमार नाथ पारस खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग भारत सरकार एवं विशेष अतिथि कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी उप्र सरकार योगेंद्र उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कर्नाटक के मैसूर पैलेस में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं इतिहास की इस पावन भूमि हस्तिनापुर को नमन करता हूं जिस पर मुझे आज योग दिवस के अवसर पर आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि देश में योग दिवस यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी और वर्तमान में यह यात्रा पूरे जोर शोर और हर्षोल्लास के साथ जारी है। कहा कि जीवन के लिए योग उसी प्रकार उपयोगी है जिस प्रकार हवा और पानी। प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ शरीर के लिए योग अवश्य करना चाहिए तथा योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी उप्र सरकार योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि हस्तिनापुर का नाम आते ही भगवान श्री कृष्ण का नाम याद आता है। कहा कि योग हमारी सांस्कृतिक विरासत है जिसको सहेजकर रखना हम सबका दायित्व है। इस अवसर पर दो हजार से अधिक लोगों द्वारा योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जनपद मेरठ के जिला अध्यक्ष विमल शर्मा ,डीएम दीपक मीणा, सीडीओ शशांक चौधरी, योग दिवस कार्यक्रम के जिला सह संयोजक जिला मंत्री सुनील पोसवाल की भी सहभागिता रही।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद योग फाउंडेशन के संस्थापक जिला मंत्री योग दिवस कार्यक्रम के जिला सह संयोजक सुनील पोसवाल ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों को भगवान श्री कृष्ण के पवित्र ग्रंथ श्रीमद् गीता श्रीमद भगवत गीता को भेंट किया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, मोक्षायतन योग संस्थान के योगाचार्य अमित गर्ग, डीएफओ राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ रेनू , नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हस्तिनापुर मुकेश मिश्रा, खंड विकास अधिकारी अमरीश शर्मा, विनीत भटनागर सत्येंद्र कुमार, विद्यासागर जैन, विजय चौहान, डॉ विजय वीर, मुकेश ठाकुर, बालमुकुंद बत्रा, हरिओम शर्मा, कमल त्यागी, शुभम, अमित ढाका, नीरज, सोमनाथ, सूरज, गौरव गुर्जर, आलोक नागर, जितेश भड़ाना, दिनेश गर्ग, गोपाल कुकरेजा,ओमप्रकाश आदि के साथ हजारों की संख्या में योग साधक को ने योगाभ्यास किया।