IND vs SL in Shivam Mavi : डेब्यू मैच में यूपी के लड़के का जलवा, शिवम मावी ने बनाया ये रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में रोमांच का वो नजारा देखा गया। जिसे महसूस कर दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए। मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी। मैच का नतीजा आखिरी बॉल पर निकला। श्रीलंका को आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी, लेकिन चमिका करुणारत्ने एक रन ही ले सके और इस तरह श्रीलंका पहला टी 20 दो रनों से हार गई। मैच के हीरो डेब्यू करने वाले शिवम मावी रहे। यूपी नोएडा के रहने वाले शिवम मावी ने पहले ही मैच में 4 विकेट चटकाकर खेल की दुनिया को दंग कर दिया।

शिवम मावी ने डेब्यू में बना डाला रिकॉर्ड

शिवम मावी ने कुल 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। शिवम मावी ने पथुम निसांका को 1, धनंजय डिसिल्वा को 8, वानिंदु हसरंगा को 21 और महीश थीक्षाना को 1 रन पर आउट कर श्रीलंका को घुटनों पर ला खड़ा किया। डेब्यू में चार विकेट चटकाने के बाद शिवम मावी ने अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज किया।

डेब्यू में चार विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने शिवम मावी

शिवम मावी डेब्यू में चार विकेट चटकाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उनसे पहले सिरसा के गेंदबाज बरिंदर स्रान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में डेब्यू करते हुए हरारे में महज 10 रन देकर चार विकेट चटका डाले थे। वहीं भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा के नाम भी डेब्यू में चार विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2009 में 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। शिवम मावी डेब्यू में चार विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए।

खिजर हयात दुर्रानी के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

आपको बता दे कि डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड मलेशिया के गेंदबाज खिजर हयात दुर्रानी के नाम दर्ज है। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 2020 में 2 ओवर में महज 4 रन देकर 5 विकेट चटका डाले थे। हयात का ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ सका है।

कौन हैं शिवम मावी

शिवम मावी यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह नोएडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। शिवम मावी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं। उन्होंने अब तक 46 टी 20 मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं।

Shivam Mavi (born 26 November 1998) is an Indian international cricketer who made his debut for Indian cricket team on 3 January 2023 against Sri Lanka.

  • Born: 26 November 1998 (age 24 years), Noida
  • Height: 1.75 m
  • Date joined: 2018 (Kolkata Knight Riders)
  • Current teams: Kolkata Knight Riders (Cricket Bowler), Uttar Pradesh cricket team (Cricket Bowler)
  • Batting style: Right-handed
  • Nationality: Indian
  • 2018–present: Uttar Pradesh
Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: IND vs SL in Shivam Mavi: UP boy shines in debut match, Shivam Mavi made this record

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *