IND tour of SL 2021 | वीवीएस लक्ष्मण ने बताया- T20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में बने रहने के लिए शिखर धवन को क्या करना होगा

IND tour of SL 2021

IND tour of SL 2021 | लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम की कमान इस बार शिखर धवन के हाथों में है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और कई अन्य सीनियर क्रिकेटरों के फर्स्ट टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है। श्रीलंका में लिमिटेड ओवरों में भारतीय टीम की कप्तानी करने से निश्चित रूप से धवन के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने का रास्ता खुल गया है। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना ​​​​है कि धवन को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में बने रहने के लिए श्रीलंका में रन बनाने होंगे। 

स्टार स्पोटर्स के गेम प्लान में बोलते हुए लक्ष्मण ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर धवन को इसलिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है क्योंकि उन्होंने टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिमिटेड ओवरों में टीम के लिए ओपनिंग करने की इच्छा जताई है। ऐसे में धवन को टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में बने रहने के लिए काफी कम्पटीशन का सामना करना पड़ेगा।

पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण ने कहा, ‘ धवन ने व्हाइट बॉल के क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं और इसका इनाम उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम के कप्तान के रूप में मिला है। साथ ही वह इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। लेकिन शिखर धवन खुद भी जानते होंगे, कि उन्हें इस दौरे पर क्या करना है। वह अच्छी तरह से जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में उन्हें क्या करना हैं। उन्हें आगामी दौरे पर रन बनाने होंगे क्योंकि आगे उन्हें कड़ी चुनौती मिलने वाली है। रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ ओपनर बल्लेबाज के लिए काफी कड़ा कम्पटीशन है। विराट कोहली ने भी साफ कहा है कि वो टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करना चाहते हैं। इसलिए शिखर को रन बनाने होंगे।’

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Link- livehindustan.com
  • Web Title: IND tour of SL 2021| VVS Laxman told- what Shikhar Dhawan will have to do to stay in the playing XI of T20 World Cup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *