बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं। वहीं, इस बीच भी उन्हें पैपराजी कई जगह स्पॉट कर ही लेते हैं। हाल ही में श्रद्धा कपूर को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सामने आया तो लोग एक्ट्रेस पर बुरी तरह नाराज हो गए। इस वीडियो में श्रद्धा कपूर के सामने एक बूढ़ा शख्स नजर आया, जो उनके सामने मदद के लिए हाथ जोड़े दिखा। जब लोगों ने ये वीडियो देखा तो उन्हें श्रद्धा का रिएक्शन पसंद नहीं आया कमेंट में गुस्सा जाहिर करते दिखाई दिए।
वायरल हुआ ये वीडियो
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा को दोस्तों के साथ मुंबई के जूहु स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान का वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ लंच करके निकल रही थीं। इस दौरान उनके सामने अचानक एक बूढ़ा आदमी आ जाता है, जो हाथ जोड़े एक्ट्रेस से किसी चीज के लिए मदद मांग रहा था। लेकिन वीडियो खत्म होने तक उससे मदद नहीं मिली। यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने श्रद्धा कपूर के रिएक्शन पर गुस्सा जाहिर किया है। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने जानबूझ कर मदद मांग रहे बूढ़े शख्स को इग्नोर किया, कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि एक्ट्रेस को ऐसा करते हुए शर्म आनी चाहिए थी। हालांकि, कई लोगों ने श्रद्धा के सपोर्ट में बोलते हुए कहा है कि ऐसा मालूम होता है कि उन्हें किसी बात की जल्दी थी और वो इस शख्स को देख नहीं पाईं।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: shraddha kapoor | In front of Shraddha Kapoor, the old man folded his hands for help… people got angry on Shraddha after watching the video